ध्यान दें,,,, 22 सितंबर को बालोद शहर और आसपास रहेगी इतने घंटे बिजली गुल,,,
बालोद। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड बालोद के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि बालोद वितरण केंद्र के अंतर्गत निर्माण कार्य किया जाना है। जिसके अंतर्गत 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बालोद से निकलने वाली समस्त 11 के.व्ही. फीडरों की विद्युत आपूर्ति शुक्रवार, 22 सितंबर को सुबह 10.30 बजे से शाम 03 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि बालोद उपकेंद्र से निकलने वाले समस्त फीडर के अंतर्गत सदर रोड, बुढ़ापारा, पाण्डेयपारा, मधुचैक, जवाहरपारा, पाररास, रामदेव चैक एवं नयापारा के आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।