छत्तीसगढ़िया नव युवा समिति ग्राम दर्रा ने किया सामूहिक करू भात का आयोजन
गुरुर। रविवार को छत्तीसगढ़िया नव युवा समिति ग्राम दर्रा के तत्वाधान में तिजहारिनो के लिए सामूहिक करू भात का आयोजन किया गया। इस करू भात आयोजन में सभी माताये, बहने और ग्राम के नागरिक सामूहिक करू भात में आकर सभी ने भोजन प्राप्त किया।
ग्राम छत्तीसगढ़िया नव युवा समिति के अध्यक्ष सागर सार्व, ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष आत्माराम साहू, शिवनारायण निर्मलर, पूर्व सरपंग श्रीमती प्रतिमा देवी, तुलसी राम साहू उपसरपंच, किसन धुर्वे, दौलत राम साहू, नरसिंग सिन्हा, हेमप्रकाश शांडिल्य, भुवन साहू, श्री मति गौरी साहू, मुकेश सिन्हा, शीतल प्रसाद साहू, दिनेश मानिकपुरी, नीलकमल, एवं गांव के बहुत सारे गणमान्य नागरिक व युवा साथी उपस्थित रहे।