तहसील साहू समाज के अध्यक्ष उमाशंकर साहू हुए सम्मानित
बालोद। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित रायपुर में तहसील साहू समाज के अध्यक्ष उमाशंकर साहू को 5000 गोबर से बने दीये से महा आरती कर्मा माता की आरती के लिए सम्मान हुआ। जिसमे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त श्रीसागर ओर पूरे और भी राज्य से आए प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम बंगाल से नेपाल से एमपी भोपाल , महाराष्ट्र राजस्थान और भी अनेक राज्य के साहू समाज से अधिवेशन में आए। इस मौके पर परिक्षेत्र अध्यक्ष रमेश साहू कुर्दी कांदूल अध्यक्ष शैलेंद्र साहू तहसील उपाध्यक्ष शिव कुमार साहू पूनम साहू तहसील साहू समाज के सचिव रामनिवास साहू हरिशंकर साहू सभी कार्यक्रम में शामिल हुए।
संत माता कर्मा महोत्सव में तहसील साहू संघ अर्जुन्दा के अध्यक्ष उमाशंकर साहू के नेतृत्व में 5000 गोबर से बने दिए से की गई महाआरती के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने पर रविवार को प्रदेश साहू संघ रायपुर के द्वारा आयोजित अखिल भारतीय तैलीक साहू महासभा में अध्यक्ष उमाशंकर साहू व उनके पदाधिकारियों को प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू व अखिल भारतीय साहू महासभा के पदाधिकारियों के द्वारा ये सम्मान किया गया।