इस शिक्षक दिवस पर बोहारडीह प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका पुष्पलता साहू होगी राज्य स्तर पर सम्मानित, जानिए उनकी उपलब्धियां

गुरुर। गुरुर ब्लॉक के बोहार डीह के शासकीय प्राथमिक शाला की सहायक शिक्षिका पुष्पलता साहू को इस बार शिक्षक दिवस पर राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। शिक्षक दिवस को उन्हें राज्यपाल और मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। पुष्पलता साहू सहायक शिक्षक एलबी तन मन धन से स्कूल के लिए समर्पित हैं। सहायक शिक्षिका पुष्पलता साहू ने शिक्षा के क्षेत्र मे नई दिशा और सोच को गति प्रदान की है। बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ें रखने एवं शत् प्रतिशत उपस्थिति बढ़ाने के लिए शिक्षिका पुष्पलता साहू ने पहली से लेकर पांचवीं तक सभी बच्चों को प्रतिवर्ष स्वयं के व्यय से कापी,पेन,टाई एवं बेल्ट का वितरण करती है। पूर्व शाला-शा.प्रा.शाला सरबदा में भी 10वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर स्वयं के व्यय से सरस्वती माता के मूर्ति स्थापित की थी। बहुमुखी प्रतिभा के धनी शिक्षिका पुष्पलता साहू ने बालवाड़ी(आंगनबाड़ी) में बच्चों के हस्तकौशल विकास के लिए भी स्वयं के व्यय से कापी
पेन का वितरण कर शैक्षणिक विकास में सहयोग प्रदान कर रही है। कोरोना वैश्विक महामारी के समय बच्चों को शिक्षा से जोड़ें रखने के लिए आनलाईन क्लास एवं मोहल्ला क्लास में प्रति सप्ताह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रथम, द्वितीय आने वाले बच्चों को स्वयं के व्यय से पुरुस्कृत कर उनकी प्रतिभा को सामने लाने का प्रयास किया। ताकि बच्चे लाकडाउन में भी शिक्षा से जुड़े रहे। कोरोना काल के समय हुए लर्निंग लास को दूर करने के लिए शाला में गढ़बो नवा भविष्य,2.0अंगना म शिक्षा,माता उन्मुखीकरण, विज्ञान एवं गणित ओलंपियाड, कबाड़ से जुगाड माडल निर्माण प्रतियोगिता, ऊर्जा संरक्षण के लिए शैक्षणिक भ्रमण हेतु कृषि उपज मंडी, विद्युत क्रेडा
पावर ग्रिड एवं गौठान,हस्त पुस्तिका लेखन प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमो का आयोजन कर बच्चों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया और बच्चों को प्रत्येक गतिविधि के लिए पुरुस्कृत भी किया। इस तरह से बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव प्रयासरत रहती है। इनके द्वारा लिखी गई पुस्तक का विमोचन अनुभूति नामक पत्रिका में दुर्ग डाइट में प्रकाशित किया गया एवं “सौ दिवसीय भाषा पठन एवं गणितीय कौशल विकास”*पुस्तक में शिक्षिका पुष्पलता साहू द्वारा लिखी गई चौदह सप्ताह के पाठों को सम्मिलित किया गया है।राज्य स्तरीय गुणवत्ता सुधार के अंतर्गत सौ दिवसीय भाषा पठन एवं गणितीय कौशल विकास अभियान के चौदहवें सप्ताह में बालोद जिले से cgschool.inके पोर्टल में *हमारे नायक* चयनित होने पर शिक्षिका पुष्पलता साहू एवं गतिविधि में भाग लेने वाले बच्चों का ग्रामीणजन, शाला प्रबंधन समिति एवं संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी डी.एम.सी,ए.पी.सी,बी.ई.ओ, बी.आर.सी,सी.ए.सी,प्राचार्य, संकुल के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं और शा.प्रा.शाला
बोहारडीह के सभी बच्चे उपस्थित थे। खेल-खेल में गतिविधि आधारित शिक्षा देने के कारण इन्हें बेस्ट एक्टिविटी टीचर पुरस्कार, विद्यालय में शैक्षिक नवाचार के द्वारा अध्यापन कराने के कारण इन्हें बेस्ट इन्नोवेटिव टीचर पुरस्कार एवं शाला में सकारात्मक वातावरण निर्माण कर उत्कृष्ट अध्यापन कौशल का प्रदर्शन करने के लिए विकास खंड स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान पुरस्कार से नवाजा गया है। उनकी इन्ही कार्यों के कारण वे राज्य शिक्षक पुरस्कार हेतु चयनित हुई है।

You cannot copy content of this page