November 22, 2024

मोहला के रेंगाकठेरा संकुल के शिक्षको की पहल से पारा मोहल्ला में कक्षाएं संचालित

मोहला – एक ओर जहां पूरे देश में स्कूल बंद है वहीं मोहला ब्लाक के रेंगाकठेरा संकुल मोहला में सभी शिक्षको के प्रयास से नियमित मोहल्ला और स्मार्ट क्लास चल रही है। सामाजिक दूरी और मास्क लगाए पढ़ते हुए बच्चे की तस्वीर रेंगाकठेरा संकुल के अन्तर्गत बच्चों की है। शिक्षा को लेकर एक अनूठा प्रयास है, यहां के सभी शिक्षक ऐसे ही रोज दो से तीन घंटे गांव के बीच चौराहे पर बच्चो को पढ़ा रहे है। मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि लाकडाउन वा कोरोना में स्कूल बंद है तो सरपंच और पालकों से अनुमति लेकर इस तरह की नियमित क्लास लगा रहे है। इस संकुल के अन्तर्गत 10 प्राथमिक और 03 मीडिल स्कूल के हजारों बच्चे चलती फिरती पाठशाला के जरिए पढ़ाई कर रहे है। मोहल्ला क्लास के सफल संचालन में जिला एपीसी सतीश ब्यौहरे, मोहला बीईओ रोहित कुमार अम्बादे, मोहला के सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार देवांगन, बीआरसीसी खोमलाल वर्मा, शैक्षिक समन्वयक विष्णु साहू का विशेष मार्गदर्शन मिलता रहा है ।।         मोहल्ला क्लास को प्रमुख रूप से सुनील शर्मा, नंदकुमार साहू, सुनीता वर्मा, प्रेमलता शर्मा, सालिक राम निषाद, डिलेंन्द्र नायक, श्रद्धा देशमुख, आशीष लाल, खेमचंद देवांगन, अशोक ठाकुर, मक्खन साहू, सुलोचना देशमुख,राजकुमार भुवार्य, कैलाश भुवार्य, इतवारीन कोमरे ,सरस्वती साहू,प्रमिला सिन्हा गजेन्द्र भुवार्य ,फूलबाई आर्य,योगेश गंगासागर अभीकेष वर्मा, जीवन नायक, रेशम जायसवाल, धनुष ठाकुर प्रहलाद साहू,गुरुदत्त पिस्दा  आदि शिक्षक पढ़ा रहे है। मोहल्ला क्लास के संचालन और डिजिटल टीचिंग डिवाइस के उपयोग में राजकुमार यादव, शेख अफ़ज़ल, लोकेश सिंह ठाकुर, सईद कुरैशी, मलेश मालेकर भी अपना सहयोग प्रदान कर रहे है। इस तरह से हम देखते है कि मोहला विकासखंड में शिक्षको के प्रयास से कोरोना काल मे भी बच्चे नियमित और सुरक्षित पढ़ाई से जुड़े हुए है।     

एपीसी सतीश ब्यौहरे ने जानकारी दिया कि इस पूरे शिक्षा सत्र में बच्चो की पढ़ाई के लिए शासन स्तर पर प्रयास किया जा रहा ताकि बच्चे सुरक्षित ढंग से अपने घर के दुआर पर ही पढ़ाई लिखाई करे। इसके लिए शासन ने पढ़ई तुहर दुआर पोर्टल भी डिज़ाइन किया है जो अब कारगर साबित हो रहा है।

You cannot copy content of this page