कर्नाटक में जैन समाज के संत के हत्या के विरोध बालोद में हुआ प्रदर्शन, बजरंग दल के लोगों ने जिहादी मानसिकता के खिलाफ किया पुतला दहन

बालोद। कर्नाटक में हुए हिंदू धर्म के जैन समाज के संत काम कुमार नंदी महाराज की हत्या के विरोध में और देश में बढ़ रही जेहादी कट्टरता मानसिकता के विरुद्ध विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने सकल हिंदू समाज और सकल जैन समाज के साथ देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इसी कड़ी में बालोद में भी विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सकल जैन समाज के साथ सभी हिन्दुओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया । बालोद जिला मुख्यालय में बालोद शहर के जय स्तंभ चौक में आयोजित करके जिसे समाज और संगठन के लोगों ने संबोधित किया। पश्चात पुज्य संत की हत्या का विरोध की निंदा करते हुए जेहादी मानसिकता के हत्यारों की फांसी की मांग की गयी और श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इसमें जेहादी कट्टर मानसिकता का विरोध किया गया और हत्यारों को फांसी दिये जाने की मांग की गई और पुतला दहन किया गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल प्रदेश के निर्देश पर बालोद जिला विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा बालोद जिला मुख्यालय में पुतला दहन बालोद शहर के जय स्तंभ चौक में सफलता पूर्वक किया गया। बालोद जिला विश्व हिंदू परिषद सह मंत्री सतीश विश्वकर्मा और बालोद जिला बजरंग दल जिला संयोजक उमेश कुमार सेन के मार्गदर्शन में बालोद शहर नगर संयोजक तुषार ढीमर के नेतृत्व पुतला दहन का कार्य सफल रहा ।


बजरंग दल एबीवीपी जैन युवा मंच के सभी भाई भी और सभी हिंदू संगठन के लोग उपस्थित थे।

जिसमें तुषार ढीमर बजरंग दल नगर संयोजक,कमल बजाज युवा मोर्चा महामंत्री नगर आशु कौशिक एबीवीपी जिला संयोजक,आदि धुर्वे बजरंग दल सदस्य
सुभाष यादव, प्रदीप मीन पाल, इंदु यादव,साहिल भारती बजरंग दल सदस्य, समकित सांखला, शुभम जैन,
पंकज ठाकुर, सौरभ शर्मा, अम्मू केलावानी, विक्की लालवानी, लोकेश यादव, आशीष साहू, सागर सेन, रवि यादव सहित जैन समाज के युवाओं का भी समर्थन मिला। जिसमें समियक प्रणेश प्रशांत श्रेयांश बाफना श्रेयांश भंसाली श्रेणिक कोठरी माणिक सुभम विनोद श्रीश्रीमाल विकास शुभम नाहटा विनोद जैन शामिल हुए।

You cannot copy content of this page