पीपरछेड़ी के शीतला मंदिर परिसर में पौधरोपण।
बालोद। ग्राम पीपरछेड़ी के बावापारा के नवयुवकों द्वारा शीतला मंदिर परिसर पर फूलरहित पौधरोपण किया गया। पौधरोपित होते ही इस परिसर का नजारा ही बदल गया। जानवरों से पौधो की सुरक्षा के लिये परिसर को कटीले तारो से घेरा गया। मां शीतला मंदिर परिसर को हरियाली कृत करना व देवी-देवताओं में फुल अर्पण के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत न पड़े और आसानी से फुल उपलब्ध हो। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर यह पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर पीपरछेड़ी के सरपंच वेदराम भुआर्य, खुलेश्वर माहला, ढालेंद्र कुमार, उमाशंकर, तरुण देहारी, सानू ठाकुर, हुमेन्द्र ठाकुर, हुमेश ठाकुर, अजय यादव, रंगा भुआर्य, हितेश भुआर्य, डाकेश ठाकुर, डिलेंद्र कुमार, कुणाल ठाकुर, रूद्रप्रताप, चित्रसेन ठाकुर, टुकेश्वर साहू, तिलक माहला सहित ग्रामीणजनों का विशेष योगदान रहा।