कोरोना संक्रमण के लक्षण की पहचान करने घर-घर सर्वे करेगी मितानिन, सर्वे के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

बालोद/देवरीबंगला। कोरोना संक्रमण के लक्षण की पहचान करने के लिए महिला भवन सुरेगांव में मितानिनो का एक दिवसीय प्रशिक्षण लगाया गया। मितानिन प्रशिक्षक केशव शर्मा ने बताया कि 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक डौडीलोहारा विकासखंड के ग्रामों में सामुदायिक सर्वे अभियान चलाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक घर में सभी सदस्यों का कोरोना के लक्षणों का पता लगाया जाएगा। टेस्ट कर धनात्मक मरीजों का होम आइसोलेशन/कोविड केयर सेंटर में उपचार किया जाएगा। बीपीएम से मिली जानकारी में बताया कि प्रायः देखा जा रहा है कि उच्च जनसंख्या में कोरोना मरीजों की संख्या न्यून जनसंख्या घनत्व वाले वाले क्षेत्रों की अपेक्षा अधिक है। इस अभियान की सफलता के लिए अभियान की शुरूआत उच्च जनसंख्या वाले ग्रामों से की जाए। शहरी क्षेत्रों में प्रथमतः मलिन बस्तियों के लाक्षणिक मरीजों को चिन्हांकित कर नमूना जांच की जाए, तत्पश्चात कालोनी एवं अन्य क्षेत्रों में जांच किया जाए। उच्च जोखिम वाले मरीजों जैसे शुगर, बीपी, सिकलीन, लकवा, टीबी, एचआईव्ही, मरीजों एवं न्यून प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को चिन्हांकित कर जांच की जाएगा।
जिला अस्पताल सहित सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को एंटीजन टेस्ट केन्द्र बनाया गया है। इनमें जिला अस्पताल बालोद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौंडीलोहारा तथा देवरी बंगला में एंटीजन टेस्ट होंगे। प्रशिक्षण में सुरेगाव, भेड़ी (सु), भुरकाभाट, शिकारीटोला, केवट नवागाव, भडेरा की कलीन ठाकुर , ललिता देवांगन, भगवती विश्वकर्मा, जैनी ठाकुर, पदमा साहू, योगेश्वरी भुआर्य सहित 27 मितानिन उपस्थित थी।

You cannot copy content of this page