जनता के बीच कांग्रेस की आवाज बनेंगे वक्ता बनने साक्षात्कार, प्रस्तुतीकरण दिया

बालोद । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कांग्रेस वक्ता चयन अभियान 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चला रही है।

जिसके अंतर्गत बालोद जिले की वक्ता चयन के प्रभारी प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास विजय बघेल राजीव भवन बालोद पहुंचकर कांग्रेस के वक्ता बनने की इच्छुक प्रतिभागियों से उनकी वाकपटुता एवं अपनी बातों के प्रस्तुतीकरण सहित अन्य बारीकियों से रूबरू हुए। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा ने बताया कि वक्ता चयन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने वक्ता चयन के उद्देश्य से उपस्थित कांग्रेश जनों को अवगत कराते हुए प्रभारी विकास विजय बघेल से कांग्रेश पदाधिकारियों का परिचय कराया। पश्चात पार्टी के आंतरिक साक्षात्कार के रूप में चयन प्रक्रिया प्रारंभ की गई। सर्वप्रथम वक्ता बन ने इच्छुक कांग्रेस जनों ने अपनी अभिव्यक्ति और पार्टी द्वारा निर्धारित विषय सूची के अनुसार अपनी बातों को रखा। प्रभारी विकास विजय बघेल ने कहा कि वक्ता कांग्रेस के मुख्यपात्र होते हैं, और उन्हें विषयों की जानकारी के साथ-साथ अपनी पार्टी की रीति नीति सिद्धांत पर चलते हुए संगठन की जिम्मेदारी के साथ छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता के बीच ले जाकर जहां हितग्राहियों को लाभ दिलाना है। बालोद जिले में वक्ताओं की कोई कमी नहीं है। यहां के वक्ता समृद्ध, सशक्त एवं मंझे हुए हैं। वक्ताओं के नामों को पीसीसी में प्रस्तुत करने के बाद प्रदेश कांग्रेस द्वारा अधिकृत वक्ताओं की सूची जारी की जाएगी एवं उन्हें प्रशिक्षित कर मैदान में उतारा जाएगा। वक्ता चयन अभियान में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया बालोद विधायक संगीता सिन्हा, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी देशलहरा, उपाध्यक्ष मिथिलेश निरोटी, कृष्णा दुबे, रतिराम कोसमा, मंडी अध्यक्ष भोला देशमुख, संगीता नायर, केशव शर्मा, शंभू साहू, हस्तीमल सांखला, कांति भूषण साहू सहित जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page