गुण्डरदेही ब्लॉक के इन गांवों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदोंके लिए 09 मई तक आवेदन आमंत्रित

बालोद। कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गुण्डरदेही द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 09 मई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि गुण्डरदेही विकासखण्ड के आंगनबाड़ी केंद्र कोड़ेवा 01, कमरौद 03, राहूद 01 एवं मटिया ह 02 में आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता के 01-01 पदों पर तथा बेलटिकरी तथा सियनमर्रा 02 में सहायिका के 01-01 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता पद पर भर्ती हेतु कक्षा 12वीं एवं पुराना मेट्रिक 11वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इस तरह सहायिका पद के लिए कक्षा 8वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इन दोनों पदो ंके लिए आयु सीमा 18 से 44 वर्ष निर्धारित की गई है। दोनों पदो ंके लिए आवेदिकाओं को उसी ग्राम का निवासी होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय गुण्डरदेही में 09 मई को शाम 05 बजे तक सीधे अथवा डाक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकती है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यलय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गुण्डरदेही से प्राप्त की जा सकती है।

You cannot copy content of this page