भागवत कराने हेतु रखे थे घर में पैसे, चोरी हो गए ₹104000
बालोद। गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम नांहदा में संतोष सोनकर के मकान से एक लाख रुपए से अधिक नकदी चोरी हो गया। संतोष ने बताया मै अपने पत्नि व चार बच्चो के साथ रहता हूं। दिनांक 15.03.2023 को पंजाब नेशनल बैंक गुण्डरदेही से 49,000 रूपये घर में भागवत कराने हेतु निकलकर पैसा को घर के आलमारी में रखा था तथा दिनांक 16.03.2023 को मेरी पत्नि ममता बाई के द्वारा 50,000 रूपये अपने भाई अशोक कुमार सोनकर निवासी भाठागांव रायपुर से लायी थी एवं पर्स में रखे 5800 रूपये कुल 104800 रूपये, जिसमें 500 रूपये की कुल 209 नोट व 100 रूपये का 03 नोट कुल 104800 रूपये को घर के कमरा अंदर रखे आलमारी में बिना ताला लगाकर रखे थे कि आज दिनांक 17.03.2023 के रात्रि 03.00 बजे दिशा मैदान करने उठा तो घर का सभी लाईट बंद था तब में कमरा में जाकर देखा तो आलमारी का दरवाजा खुला था आलमारी में रखे कुल 104800 रूपये नही था। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। जिसका पता तलाश पास पडोस में किया कोई पता नही चला है। गुंडरदेही पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।