यह स्नेक मैन नहीं, शिक्षक हैं! स्टाफ रूम में घुस आया था 4 फीट लंबा सांप, उन्होंने यू पकड़कर बाहर निकाला
बालोद। आमतौर पर लोग सांप देखकर भयभीत हो जाते हैं। चाहे वह कोई भी प्रजाति का हो। लोग उसके पास जाने से घबराते हैं लेकिन आज हम एक ऐसे शिक्षक के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अपने स्कूल में 4 फीट लंबे सांप को पकड़कर बाहर निकाल फेंका। वैसे तो यह शिक्षक कोई स्नेक मैन नहीं है। लेकिन उनका यह बहादुरी भरा काम देखकर हर कोई हैरान है। मामला डौंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम बड़गांव हायर सेकेंडरी स्कूल का है। जहां बुधवार को दोपहर 12:30 बजे स्टाफ रूम में 4 फीट लंबा असोढिया सांप घुस आया था । इसी दौरान शिक्षक परीक्षा की तैयारी को लेकर स्कूल पहुंचे थे। पर स्टाफ रूम में सांप देखकर घबरा गए। पर इस बीच मौजूद शिक्षक केवल सिंह नुरूटी व्याख्याता रसायन ने बहादुरी से काम लिया। वह वनांचल ग्राम मर्रामखेड़ा के रहने वाले हैं। जिन्होंने बहादुरी दिखाते हुए अकेले ही सांप को पहले लाठी के जरिए बाहर निकाला और मैदान में आते ही उसकी दुम पकड़कर उसे बाहर उठाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ आए।
शिक्षक केवल सिंह बताते हैं कि वे जंगली इलाके के रहने वाले हैं। उनके इलाके में इस तरह से सांप निकलते रहते हैं। उन्होंने कई बार ऐसा किया है जब अपने घर के आस-पास या पड़ोसियों के घर सांप घुस आते हैं तो वे आसानी से सुरक्षित तरीके से निकालकर दूसरी जगह छोड़ आते हैं। तालगांव में भी उन्होंने एक अजगर को बोरे में भरकर जंगल में छोड़ा था। स्नेक मैन की तरह काम करने वाले उक्त शिक्षक के मुताबिक उन्होंने जिस चार फिट लंबे सांप का रेस्क्यू किया है उसको असोढिया सांप कहा जाता है. इसे कई इलाकों मे धामन या धमना सांप भी कहा जाता है. इस सांप का मुख्य आहार चूहा है. लंबा होने के कारण ये खतरनाक दिखता है, लेकिन ये कम जहरीला और इंसान के लिए ज्यादा खतरनाक नहीं होता है.
देखिए वीडियो