कुरदी में हुआ समाधान तुंहर दुवार शिविर, सबसे ज्यादा आवेदन आवास के
बालोद। बुधवार को ग्राम कुरदी में समाधान तुंहर दुवार शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें ग्रामवासियो ने अपनी अपनी समस्याओं को शिविर के माध्यम से रखते हुए आवेदन प्रस्तुत किए। जिनका प्रशासन स्तर पर समाधान किया जाएगा।
सरपंच संजय साहू ने बताया सबसे ज्यादा आवास योजना हेतु 99 आवेदन आए थे। वहीं
किसान सम्मान निधि समस्या के 04,
SBM व्यक्तिगत शौचालय में 05,
उज्जवला योजना के लिए 05, राजस्व में 01 और स्वास्थ्य विभाग में 01 आवेदन प्राप्त हुए। आयुष्मान कार्ड 30 लोगो का बनाया गया। इस तरह
कुल 144 आवेदन प्राप्त हुए।