होली त्यौहार अधर्म पर धर्म की विजय: पंचु राम ओटी
बालोद। फाग उत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासी पुराना पारा परसोदा के तत्वधान में हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह फाग गीत व रामधूनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
जिसके उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पंचू राम ओटी व्याख्याता हाई स्कूल (मोंगरी), श्रीमती सुशीला ओकेश मरकाम सरपंच (परसोदा), यामिनी साहू, छविलाल नेताम, चैतराम साहू, बीसनाथ साहू, किशोर कौशिक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि पंचु राम वटी ने कहा होली का यह पावन त्यौहार अधर्म पर धर्म की तथा असत्य पर सत्य की विजय का संदेश देता है होली त्यौहार मौज मस्ती और खुशियों का त्योहार है यह हर्षोल्लास परस्पर मिलन व एकता का प्रतीक है। निसंदेह होली का पर्व हमारी संस्कृति धरोहर है। आयोजन में कुल पांच मंडलिया शामिल हुए, जिसमें जन जागरण फाग मंडली अरमारीखुर्द (गुरुर) व दूसरे दिन जय ठाकुर देव लोक कला फाग परिवार कतरो (दुर्ग), जय मां दुर्गे रामधुनी मंडली पेंडरवानी (डोंगरगांव), जय अंबे रामधुनी परिवार कजराबांधा, जय शंभू शेख बालिका रामधुनी मंडली घोटिया (कांकेर) की मनमोहक प्रस्तुति हुई। आयोजित कार्यक्रम में श्री कृष्ण राधा-रानी व शिव जी का महाआरती हुई जिसमें अपने अपने घर से धाल में दीप जलाकर मंच के सम्मुख आरती की गई, जिसमें प्रमुख रूप से ज्योति साहू, कौशील्या सिन्हा, दिनेश पटेल, भगवती सिन्हा, जितेश पटेल, शारदा सिन्हा, रीना पटेल सहित अन्य भक्तजनो का योगदान रहा। इस कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री गोपी राम साहू (अधिवक्ता), श्री भागवत राम साहु (उपसरपंच), श्री भुनेश रामटेके, अजय परचानी, गोपाल साहू, रोमन विश्वकर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन धर्मेंद्र गगबेर ने किया। इस कार्यक्रम में आयोजक समिति के सदस्य डोमेंद्र साहू, गोपाल पटेल, महेश नेताम, प्रमोद यादव, धर्मेंद्र साहू, अश्वनी सिन्हा, प्रेम लाल पटेल, दीपक यादव, टेंगन मरकाम, रामचंद्र नेताम, गोवर्धन ठाकुर, नागेन्द्र (शम्मी) सिन्हा, बिरेंद्र मेश्राम सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे हैं।