बालोद जिले के कांग्रेसी 13 मार्च को राजभवन मार्च के लिए करेंगे कूच
बालोद। अदानी मामले पर मोदी सरकार की देश विरोधी नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बालोद जिले के कांग्रेसी राजीव भवन से राजभवन तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में पैदल मार्च करेंगे।उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने बताया कि बालोद जिले के सभी ब्लॉक के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन 13 मार्च को रायपुर में होने वाले पैदल मार्च राजभवन से राजभवन तक में शामिल होंगे।