श्रमदान कर स्वयं करते है युवाओं की टीम वार्ड की साफ सफाई , एकजुटता की मिशाल पेश की पढ़िए खबर…..
बालोद। वार्ड क्रमांक 7 काशी बनतालाब पार के युवा प्रेम करते हैं।
श्रमदान और खुद आपने वार्ड की सफाई करते हैं जब जब समय मिलता है तब तब वार्ड की सफाई स्वयं करते हैं । मुख्य रूप से इस में युवा शामिल रहे बजरंग दल जिला संयोजक उमेश कुमार सेन वार्ड क्रमांक 7 के निवासी के निर्देश अनुसार वार्ड क्रमांक युवाओं ने किया श्रमदान मोहन सारथी पांडे पिल्ले बलवंत ढीवर सरवन बघेल देवेंद्र (बुची) ढिवर प्रकाश शर्मा सोनू बाथु मनोज बघेल चंदन रगड़े उपस्थित रहे।