तीन सूत्रीय मांगों को लेकर डौंडी ब्लॉक में कार्यरत छ,ग,मध्याह्न भोजन एवं रसोईया संघ अपनी जायज मांगों को पूरा करवाने छ,ग, सरकार के सामने 13 मार्च को तुता नया रायपुर में करेंगे प्रदर्शन
डौंडी /बालोद। बता दे कि छ,ग,सरकार द्वारा 2023-24 का बजट पेश किया गया,जिसमे मध्यान भोजन एवं रसोइया संघ को सरकार द्वारा मात्र 300 की बढ़ोतरी कर मानदेय देने का आश्वासन दिये तो
जिससे नाराज डौंडी ब्लॉक जिला बालोद में कार्यरत मध्यान भोजन एवं रसोइया संघ द्वारा अपनी जायज मांगों को पूरा करवाने छ,ग, सरकार के सामने 13 मार्च को तूता नया रायपुर में अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे जिसमें छ,ग,के सभी जिला मुख्यालयों ब्लाकों से अधिक संख्या में संघ के लोग शामिल होकर तीन सूत्रीय जायज मांगों को पूरा करवाने सरकार के सामने प्रर्दशन करेंगे,जिसके लिए बालोद जिला के समस्त मध्यान्ह भोजन एवं रसोइया संघ ने कमर कस लिया है संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि हमारा प्रथम मांग पूर्ण कालीन किया जाय वही दूसरी मांग कलेक्टर दर से मानदेय दिया जाय व तीसरा मांग गैस सिलेंडर की व्यवस्था एवम अन्य मागों को लेकर हमारे संघ के सभी कर्मचारी हड़ताल में शामिल रहेंगे, इस बीच खाना बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी