परीक्षा पे चर्चा के अंतर्गत आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन
बालोद। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा से पहले परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से वर्ष 2018 से परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए संवाद करते हैं। इस लोकप्रिय महत्वपूर्ण कार्यक्रम से बच्चों में आत्म बल ,आत्मविश्वास के साथ परीक्षा को उत्सव के रूप में स्वीकार करने की प्रेरणा मिलती है ।इसी प्रेरणास्पद तथा उपयोगी मंत्रों को ध्यान रखते हुए माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक एग्जाम वारियर्स में विभिन्न प्रकार के पेंटिंग एवं आर्ट में संवाद दर्शाये गए हैं। उसी पर केंद्रित पेंटिंग आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन परीक्षा पर चर्चा के अंतर्गत दिनांक 19 जनवरी 2023 को 12:00 बजे सरस्वती से सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद में किया गया है। यह कार्यक्रम ढाई घंटे का होगा जिसमें एक घंटे आर्ट एवं पेंटिंग का आयोजन लिए तथा अगला एक घंटा पेंटिंग का चयन शेष समय विजेताओं को पुरस्कार एवं सम्मान के लिए निर्धारित किया गया है । चयनित रैंकिंग प्रथम, द्वितीय और तृतीय होगा।जिन्हे प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे ।साथ ही साथ प्रतिभागी में दस सर्वश्रेष्ठ तथा पच्चीस श्रेष्ठ कला सम्मान प्रमाण पत्र एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट आफ पार्टिसिपेशन प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा तथा कार्यक्रम की तस्वीर सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय भेजी जाएगी ।प्रतियोगिता हेतु संस्था प्रमुखों से आग्रह है कि एग्जाम वारियर्स के पुस्तक से बच्चों की तैयारी कराई जाए ताकि वह मंत्रों को पढ़कर आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में अपनी श्रेष्ठता प्रतिपादित कर सकें ।प्रतिभागी विद्यार्थियों की सूची परीक्षा प्रभारी जनक लाल साहू, प्रचार्य सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद में दिनांक 16 जववरी 2023 तक अनिवार्यत: जमा करें ।इस प्रतियोगिता में कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के छात्र छात्रा सम्मिलित होंगे उक्ताशय की जानकारी परीक्षा संचालन समिति जिला संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार जगदीश देशमुख ने दी।