अर्जुन्दा के प्राथमिक, माध्यमिक एवं स्वामी आत्मानंद विद्यालय का डीईओ और बीईओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण
बालोद। सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी बालोद पी.सी.मरकले एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी गुण्डरदेही नवीन यादव ने अर्जुन्दा के प्राथमिक, माध्यमिक एवं स्वामी आत्मानंद विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया । विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षक अपनी-अपनी कक्षाओं में अध्यापन करते दिखे । जिला शिक्षा अधिकारी मरकले ने सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों से प्रश्न पूछे । पूर्व माध्यमिक शाला अर्जुन्दा की कक्षा 6,7 एवं 8 के साथ प्राथमिक शाला बच्चों से स्तर अनुरूप प्रश्न पूछे जिसका जवाब बच्चों ने दिया । स्वामी आत्मानंद विद्यालय की कक्षा ग्यारहवीं में उन्होंने भौतिकी विषय पर बच्चों से प्रश्न करते हुए संबंधित विषय पर अध्यापन कार्य कराया । उनके द्वारा बच्चों से नीट, जेईई परीक्षा के बारे में जाना व उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खूब मेहनत करने को कहा । आत्मानंद विद्यालय के केमेस्ट्री लैब, बायोलॉजी लैब के साथ साथ कम्प्यूटर लैब का निरीक्षण किया । पढ़ने वाले बच्चों में कम्प्यूटर की छोटी-छोटी जानकारी देने व प्रतिदिन समयबद्ध रूप से शिक्षण कार्य के लिए शिक्षक को निर्देशित किया । उन्होंने स्कूलों में वर्तमान में हो रही भारी बारिश के कारण स्कूलों की व्यवस्था को देखा व जलभराव या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या की जानकारी प्राप्त किये । निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि बच्चों को कक्षा अनुरूप दक्षता आनी चाहिए । उन्होंने संकुल केन्द्र भारती अर्जुन्दा कार्यालय का भी अवलोकन किया । इस दौरान संकुल समन्वयक सुभाष गजेन्द्र, रमेश सोनकर एवं सभी संस्था प्रमुख उपस्थित रहे ।