जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र पाकुरभाट में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 20 जनवरी को
बालोद ।जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र पाकुरभाट में 20 जनवरी 2023 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में एस.आर. हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदकों को अपने साथ शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं रोजगार पंजीयन कार्ड की छायाप्रति लाना अनिवार्य है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र पाकुरभाट के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।