युवा का मतलब है नूतन विचार,देश को देता है नयी सोच का उपहार

बालोद। युवा का मतलब है नूतन विचार,
देश को देता है नयी सोच का उपहार।

युवा का मतलब है देश में परिवर्तन लाना हर बार,
भाई-चारा अपनाना है,भेद-भाव को गोली मार।

युवा का मतलब है, उसमें शक्ति है अपार।
मानवता को गले लगा,मना प्रीत का त्यौहार।

युवा का मतलब है,उत्साह और रफ़्तार।
दे तरक्कियों की हमेशा नयी कतार।

युवा का मतलब है,शेर की दहाड़।
जिससे दूर होता समाज का कुविचार।

युवा का मतलब है सदाचार,
समर्पण भाव से देश का करता उद्धार।

युवा का मतलब है ,जीवन में बाँधाओं को स्वीकार।
खोज निकाल समाधान,हार को कर अस्वीकार।

युवा का मतलब है, जिज्ञासा को ना कभी मार।
हर दम आगे बढ़ना, अपनाना शिष्टाचार।

युवा का मतलब है, चेतना, विवेक और समझदार।
समाज की दुर्नीति को तू कर धिक्कार।

युवा का मतलब है,सद्भावना से संसार को निखार।
त्याग,तप व प्रेम भाव रखना,यही है युवा जीवन का सार।

लेखिका -प्रियंका महंत छत्तीसगढ़

You cannot copy content of this page