November 22, 2024

ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिला पुलिस ने 139 गुम बालकों तथा गुम इंसानों को परिजनों से मिलाकर चेहरे पर लाई अनमोल मुस्कान, आन्ध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा सहित कई राज्यों से ढूंढे गए बच्चे व बड़े


बालोद। पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ रायपुऱ एवं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग के निर्देशानुसार ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिला बालोद में गुम बालकों तथा गुम इंसानों के दस्तायाबी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एव ंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते के मार्गदर्शन में विशेष पहल से एक टीम गठित कर लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस हेतु दिनेश कुमार सिन्हा उप पुलिस अधीक्षक बालोद के नेतृत्व में डीसीआरबी शाखा अंतर्गत सउनि घनाराम कुलदीप, गौकरण भंडारी, प्रधान आरक्षक टोमेन्द्र कुंजाम तथा अन्य स्टॉफ का एक विशेष टीम गठित किया गया। जिले में अब तक लंबित अपराधों व गुम इंसान के डायरियों को बुलवाकर जिला स्तर पर अवलोकन किया गया। गुम इंसान तथा अपराध की डायरियों के अवलोकन के दौरान प्राप्त ह््यूम इन्ट तथा टेक इन्ट के क्लू के आधार पर विभिन्न राज्यों के लिए रूट वाईज विशेष टीम तैयार कर भेजी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में डायरियों का अवलोकन कर क्लू प्राप्त कर रहे उक्त टीम तथा सायबर सेल की मदद से फिल्ड में दस्तयाबी हेतु भेजी गई टीम के द्वारा अपनी सूझबूझ व दक्षता का परिचय देतु हुए, जिले में विगत 02 माह में कुल 139 गुम बालकों व गुम इंसानों को दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। देश कें विभिन्न राज्यों से दस्तयाबी के दौरान सामना की गई।

चुनौतियों तथा प्राप्त सफलताओं के कुछ चुनिंदा उदाहरण निम्नानुसार है-

ऑपरेशन मुस्कान की सफलता साझा करते एसपी

1 मध्यप्रदेश– गुम इंसान क्रमांक 02/2018 की गुमशुदा हेमा सलामें पिता रमन सलामें उम्र. 21 वर्ष साकिन ग्राम भीमपुरी चौकी संजारी थाना डौण्डीलोहारा जिला बालोद (छ.ग.) की बरामदगी हेतु जांच पर प्राप्त लोकेशन पर 15 दिवस पूर्व सउनि भागवत ठाकुर तथा अन्य स्टॉफ की टीम इन्दौर भेजी गई थी, परन्तु तत्समय टीम की अथक प्रयास के बावजूद भी दस्तयाब नही किया जा सका।
पुनः सउनि दुर्जन रावटे तथा अन्य स्टॉफ की टीम के द्वारा इन्दौर के पास जानापॉव कुटी तहसील के यशवंतपुर ग्राम भेजी गई। जहॉ संदेही से गुमशुदा के बारे में पूछताछ करने पर वह गुमशुदा को अपने अन्य सात मित्रों के साथ छ.ग. से इन्दौर लेकर आना तथा उनका एक मित्र के साथ प्रेम सबंध होने से वह उसके साथ शादी कर इन्दौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने लगे, बताया। कुछ दिनों पश्चात सातों मित्र घूमने के लिए माण्डू गयें जहां पति पत्नि दोनो में विवाद होने से उसके पति के द्वारा उनके समक्ष गला दबाकर जान से मारकर पास के जंगल में स्थित एक पुराने कॅंए में दफना देना बताया गया। जिस पर से टीम के द्वारा क्षेत्र से सबंधित थाना धरमपुरी जिला धार से संपर्क कर स्थानीय एसडीएम तथा एसडीओपी की उपस्थिति में जगह का शव उत्खनन कराया गया। परन्तु वहॉ कुछ भी बरामद नही होने पर संदेही से पुनः पूछताछ किया गया जो अपने पूर्व में बताए बयान को बदलते हुए अपने जीजा जो उस समय महाराष्ट्र काम करने गए थे, के पास गुमशुदा को छोडना बताया। इसके पश्चात उसके जीजा जी को बुलाकर पूछताछ किया गया जो गुमशुदा हेमा सलामें से अपने इन्दौर में काम करने के दौरान मिलना व जानना बताने पर उसके निशानदेही पर गुमशुदा को इन्दौर के थाना खजराना क्षेत्र से बरामद किया गया। हेमा सलामें विवाह कर अपने पति के साथ रह रही है।

2 उत्तरप्रदेश -थाना डौण्डीलोहारा के अपराध क्रमांक 66/2018 धारा 363 भादवि के आरोपी के पतासाजी हेतु सउनि लेखराम साहू के हमराह स्टॉफ की टीम उत्तरप्रदेश के लखनउ भेजी गई। ह््यूम इन्ट तथा टेक इन्ट से प्राप्त क्लू के आधार पर प्राप्त लोकेशन ग्राम रेघवशापुर जिला मउ उ.प्र. में आरेपी नितेश चौहान का पता तलाश किया गया जो नही मिलने पर अन्य माध्यमों से पतातलाश कर कामता, लखनउ से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान यह ज्ञात हुआ कि अपहृता आरोपी नितेश चौहान के द्वारा मारपीट से तंग आकर उसे छोडकर चली गई है। टेक इन्ट की सहायता से अन्य आरोपी दीपक कुमार का पता किया गया जो रायपुर में था, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया गया कि अपहृता से फोन में मिसड कॉल के माध्यम से पहचान हुई थी। पीडिता के द्वारा नितेश चौहान से परेशान होकर आ जाने पर स्वंय एक वर्ष पूर्व उससे विवाह करके उसे अपने मूल निवास स्थान गोरखपुर से 20 किमी. दूर ग्राम में अपने परिवार के साथ रखना बताया। तत्समय लखनउ में उपस्थित टीम को उक्त अपहृता की दस्तयाबी हेतु भेजी गई। गुम बालिका के दस्तयाबी तथा संदेही नितेश चौहान व दीपक कुमार को थाना डौण्डी लोहारा जिला बालोद लाया गया। पूछताछ पर अपराध कबूल करना स्वीकार करने पर प्रकरण में धारा 366,376 (2)(ढ) भादवि तथा 4,5(ठ),6 पाक्सो एक्ट जोडकर अग्रीम कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

3 हरियाणा – थाना राजहरा के अपराध क्रमांक 290/2020 धारा 363 भादवि के गुम बालिका के पतातलाश हेतु सउनि इसरार अहमद,महिला प्रधान आरक्षक लता तिवारी व अन्य स्टॉफ की टीम गुडगांव भेजी गई थी, जो गुडगांव के सेक्टर 35 से अपहृता को बरामद किया गया। आरोपी मरकुस मसीह पिता रोमी मसीह उम्र 20 वर्ष साकिन राजहरा को सेक्टर 35 गुडगांव से हिरासत में लिया गया। प्रकरण में अग्रीम विवेचना में धारा 366,376 (2)(ढ) भादवि तथा 4,5(ठ),6 पाक्सो एक्ट जोडकर अग्रीम कार्यवाही करते हुए आरोपी मरकुस मसीह को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

You cannot copy content of this page