अन्तर्महाविद्यालय स्तर पर 12 जनवरी को युवा महोत्सव में पंथी नृत्य का प्रतिनिधित्व करेंगे यशवंत टंडन
अर्जुन्दा। शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा जिला – बालोद के छात्र यशवंत कुमार टंडन कक्षा – बी.ए द्वितीय वर्ष अध्ययनरत् व राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वयंसेवक अन्तर्महाविद्यालय स्तर पर
महिला महाविद्यालय दुर्ग (भिलाई) में हो रहे 12 जनवरी युवा महोत्सव में विश्वविद्यालय स्तर पर लोक नृत्य पंथी नृत्य के माध्यम से गुरु घासीदास बाबा के दिए गए संदेशों और उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।जिसमें 15 लोगों की टीम के साथ साथ अपनी प्रस्तुति देंगे।