स्थापना दिवस पूर्ण होने पर, मनाई रजत जयंती

बालोद। सरस्वती शिशु मंदिर मुक्ताश्रम हथौद का 25वां स्थापना दिवस पूर्ण होने पर,इस दिवस को रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया गया

,जिसमे सन 1997-2023 तक के पूर्व छात्रों को शाला परिवार की ओर से प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया और छोटे भाई बहनों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई, पूर्व छात्र छात्राओं ने अपने बचपन में विद्यालय में बिताए गए सुनहरे पलों को ताजा किए. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री बी.आर.बेलसर सर ,और अध्यक्षता श्री सी.आर. साहू जी ने की। शाला परिवार से विद्यालय के व्यस्थापक ,प्राचार्य श्री पवन साहू,वरिष्ठ आचार्य श्री बसंत पांडेय, श्री भोज अठनागर,सभी आचार्य, दीदी,और विद्यार्थियों में ऋषि ,रिकेश, छत्रपाल, अविनाश,गौरव,तेजेंद्र,धनंजय, आकाश चन्द्राकर,मुस्कान चंद्राकर, शौर्या चंद्राकर,दीक्षा साहू ,दिव्या पांडे उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page