जनपद सदस्य प्रत्याशी बालक दास के समर्थन में विधायक संगीता सिन्हा ने किया जनसंपर्क
बालोद। जनपद सदस्य के लिए हो रहे उपचुनाव के तहत बालोद ब्लाक में बरही क्षेत्र से प्रत्याशी बालक दास मानिकपुरी के समर्थन में विधायक संगीता सिन्हा ने जनसंपर्क किया। इस दौरान जनपद सदस्य चुनाव क्षेत्र के गांव हथौद और मुजगहन में पहुंची और नुक्कड़ सभा लेकर लोगों को प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की। हालांकि त्रिस्तरीय पंचायती राज का ये चुनाव गैर राजनीतिक होता है। लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से पार्टियां अपने प्रत्याशी उतारकर उन्हे समर्थन देती है। इस क्रम में कांग्रेस ने भी अप्रत्यक्ष समर्थन बालक दास मानिकपुरी को दिया है। जिनके लिए वोट की अपील करते हुए विधायक संगीता सिन्हा ने गांव जाकर जन समर्थन मांगा। कांग्रेस सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया। इस दौरान जिला पंचायत सभापति धनेश्वरी नरेंद्र सिन्हा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय चंद्राकर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।