कोटगांव में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन एवं भूसरेंगा रामायण समारोह में सम्मिलित हुए विधायक कुँवर सिंह निषाद

बालोद। संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद जी अर्जुंदा ब्लॉक के ग्राम कोटगांव क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में सम्मिलित हुए।गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम परसदा (मोखा) एवं ग्राम भुसरेंगा में रामायण प्रतियोगिता के शुभारंभ में में शामिल हुए इस दौरान विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया।

साथ ही ग्रामीणों से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तार से बताया।

विधायक जी ने शासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम स्तर पर सही तरीके से हो रहा है या नहीं इसका भी समीक्षा ग्राम पंचायत के सदस्यों से किया।

इस अवसर पर श्री संतु राम पटेल जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा, श्री भोजराज साहू जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही,

जनपद सदस्य श्री दीपक कलिहारी जी काग्रेस के वरिष्ठ ग्रामीणजन रामायण समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page