रामायण प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता की संध्या साहू ने

गुरुर। अकलवारा मे दो दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता क्षेत्र की जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू ने की।

जिन्होंने रामायण से मिली शिक्षा के अनुरूप जन जागरण को संबोधित करते हुए कहा श्री राम चंद्र जी ने जिस तरह से अपने माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान और बड़ों की आज्ञा का पालन करते हुए अपने जीवन यापन किए उसी तरह इस रामायण से हमें ज्ञान प्राप्त करके उसे अपने जीवन में उतारनी चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ तामेश्वर साहू जो कि राष्ट्रपति सम्मान से पुरस्कृत हैं, थे। विशेष अतिथि के क्रम पर ओंकार सिंह राजपूत ,अजेंद्र साहू महामंत्री भाजयुमो मंडल गुरुर, सतभान साहू भाजपा कार्यकर्ता, झम्मन साहू, लिखन गुरुजी, मोतीराम, बकरिया साहू, तोशक राम निषाद के साथ गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संध्या अजेंद्र साहू ने आयोजक समिति तथा समस्त ग्राम वासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

You cannot copy content of this page