उम्मीदें और उत्साह कभी कम नहीं होना चाहिए: कुंवर सिंह निषाद
शासकीय शहीद कौशल यादव कॉलेज गुंडरदेही के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव
गुंडरदेही। गुंडरदेही शासकीय शहीद कौशल यादव कॉलेज में वार्षिक उत्सव का आयोजन कल किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में संसदीय सचिव व गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कॉलेज के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज साल का आखिरी दिन है।
अब हमारी उम्मीदें और उत्साह दुगुनी हो जानी चाहिए। क्योंकि जब हम किसी चीज की उम्मीद करते हैं तब हम उसे पाने के लिए प्रयास करते हैं,
और जब हम किसी चीज को पाने के लिए उत्साह के साथ प्रयास करते हैं तो हम निश्चित ही सफल होते हैं। इस दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में जनभागीदारी अध्यक्ष संजय साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष केके राजू चंद्राकर,
पार्षद सलीम खान, भूपेंद्र चंद्राकर, सागर साहू, सलीम खान, अनुभव शर्मा, तरुण पारकर, डॉ. डीआर मेश्राम, डॉ. केडी चावले, प्रो. डीएस सहारे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।