अच्छी पहल – सिर्री में छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति को बढ़ावा देने दो दिन जस, फाग और रामधुनी प्रतियोगिता आयोजित

कार्यक्रम में पहुंचे संसदीय सचिव श्री निषाद ने कहा – छत्तीसगढ़ की लोकगीत और लोकनृत्य बहुत समृद्ध, हर विद्या की अपनी अलग पहचान

गुंडरदेही।नए वर्ष के स्वागत पर ग्राम सिर्री में जय माँ शीतला नव युग युवा उत्कर्ष समिति के द्वारा अच्छी पहल की गई है। यहां के युवाओं और ग्रामवासियों के द्वारा नए वर्ष के स्वागत में दो दिवसीय लोक सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया है।

जिसमें जस झांकी, फाग, रामधुनी जैसे सिर्फ छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम होंगे। कल दोपहर 2 बजे इस कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए लोक संस्कृति को सहेजने वाले विधायक व संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद मुख्य अतिथि के रूप में सिर्री पहुंचे। इस दौरान ग्रामवासियों और युवाओं के द्वारा काफी उत्साह और गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

ग्रामवासियों का किया आभार, युवाओं को दी बधाई

कार्यक्रम में पहुंचे विधायक श्री निषाद ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक कार्यक्रम आयोजित करने पर ग्रामवासियों को बधाई दी। आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि नए वर्ष में अपनी मूल संस्कृति को सहेजने यहां के युवा पहल कर रहे।

इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है। सुवा, कर्मा, ददरिया, पंथी, बांस गीत, राउत नाचा ये सिर्फ मनोरंजन के साधन नहीं है, यह तो हमारे संस्कारों में समाया हुआ हैं। पूरे देश में छत्तीसगढ़ राज्य ही ऐसा राज्य है। जहां देवी-देवताओं को भी गीत सुना कर जगाया और सुलाया जाता है।

हमारे लोकनृत्य इस माटी के अलंकार है

आगे उन्होंने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की लोकगीत और लोकनृत्य बहुत समृद्ध है।

हमें और किसी दूसरी संस्कृति में ढलने की आवश्यकता नहीं। हमारे राज्य के हर विद्याओं की अपनी एक अलग पहचान है। हमारे लोकनृत्य इस माटी के अलंकार है। इस दौरान उन्होंने कुछ पारंपरिक सदाबहार गीत गाकर भी सुना दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से गुंडरदेही ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री मोंटू चंद्राकर, सिर्री सरपंच निर्मला पाटिल, बालमुकुंद बघेल, सागर साहू, अनुभव शर्मा सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page