अच्छी शुरुआत, नए साल का जश्न युवाओं ने बुजुर्गो संग मनाया

बालोद शहर के सुख आश्रय ( वृद्धाश्रम) में मनाया गया नववर्ष

बालोद। 1 जनवरी रविवार 2023 को युवाओं द्वारा नए वर्ष के शुभारम्भ के अवसर पर बालोद शहर स्थित सुख आश्रय (वृद्ध आश्रम) पहुंच कर वृद्धजनों के साथ मनाया गया।

इस दौरान युवाओं द्वारा प्रमुख रुप से आकर्षक सजावट की गई और वृद्धजनों के साथ केक कट किया। जिसके पश्चात उनके उनको साड़ी , कंटोपा , फल इत्यादि का वितरण किया गया।

वही उन्होंने ने कहा कि हर व्यक्ति नया साल अपने घर परिवार दोस्तों के साथ मनाता है लेकिन जिनके घर परिवार दोस्त नहीं है उन्हें इस वर्ष वैसे ही खुशी देने के लिए हम सब ने यह निर्णय लिया कि इस नववर्ष बुजुर्गों के साथ मनाया जाएगा। वहीं इस दौरान बुजुर्गों के में भी खुशी और उत्साह देखने को मिला और उनका आशीर्वाद लिया गया।

इस दौरान प्रमुख रुप से हसनात सिद्दीकी , विशाल डहरिया , अंजली जांगडे , पूनम रावते , प्रेरणा चंद्राकार , वाणी मांडवी , किशान साहू , डेमन यादव , तुषार यादव , रमन चंद्राकार इत्यादि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page