November 21, 2024

EXCLUSIVE- इस गांव में पुलिस जवानों व करुणा फाउंडेशन ने श्रमदान से मिलकर सजाया डैम, नाम दिया शांत सरोवर, बना रहे इसी पिकनिक स्पॉट ताकि लोगों को मिले सुविधा, देखिए आप भी क्या है इसकी खासियत? एसपी- कलेक्टर भी पहुंचे देखने

नारायणपुर। नारायणपुर जिले के ग्राम खैराभाट में करुणा फाउंडेशन व पुलिस जवानों द्वारा संयुक्त रूप से श्रमदान करके शांत सरोवर को डेवलप किया जा रहा है। इस जगह को पिकनिक स्पॉट के रूप में तैयार किया जा रहा है। जहां पर कई तरह के निर्माण कार्य व सास सजावट मिलकर किया जा रहा है। ग्रामीणों का भी इसमें अहम रोल है। जो इस स्थान को संवारने में मदद कर रहे हैं। इस जगह की खासियत के बारे में जब जिले के एसपी और कलेक्टर को पता चला तो उनसे भी नहीं रहा गया और वे यहां देखने के लिए पहुंचे। कुछ महीने पहले तक यहां का नजारा दूसरा था, अब लुक बदल चुका है। यहां पर बोटिंग तक की सुविधा मिलने वाली है। आसपास प्रकृति नजारा भरा हुआ है। जो लोगों के आकर्षण का केंद्र है।

एसपी- कलेक्टर ने कही ये बात

28 नवम्बर को जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने शांत सरोवर का निरीक्षण किया। इस दौरान केरलापाल, खडकागांव और खैराभाट के सरपंच, सचिव और स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित सैंकडो ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि शांत सरोवर नारायणपुर जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर खैराभाट नामक गांव में बना है जिसे लम्बे दिनों से बिजली डैम के नाम से जाना जाता रहा है, हाल ही में ग्रामीणों द्वारा इसका नाम शांत सरोवर सुझाया गया है।

करूणा फाउंडेशन और पुलिस जवानों द्वारा शांत सरोवर के सौन्दर्यीकरण के लिए किये जा रहे श्रमदान का कलेक्टर श्री सिंह द्वारा प्रशंसा किया गया। उन्होने कहा कि करूणा फाउंडेशन और पुलिस के जवानों का कार्य अत्यंत सराहनीय है इनके कार्यों से जहां एक ओर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं युवाओं को प्रेरणा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे। श्री सिंह द्वारा शांत सरोवर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेको सुझाव दिया गया और आर्थिक सहयोग की सहमति भी दी गई। आसपास के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अपने पंचायत और क्षेत्र की विकास हेतु जिला कलेक्टर से कुछ विशेष मांग की गई, जिला कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागों द्वारा मांग पूरी करने हेतु निर्देशित किया गया।

यह काम हुए हैं यहां


करूणा फाउंडेशन टीम के फाइटर्स और रक्षित निरीक्षक दीपक साव के नेतृत्व में पुलिस के जवानों के द्वारा शांत सरोवर में श्रमदान के माध्यम से रोड का निर्माण, साज-सज्जा और पेंटिग्स की गई तथा सेल्फी पाॅइंट का भी निर्माण किया गया है। नगर सेना के टीम द्वारा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित स्थानीय लोगों को बोटिंग कराते हुए बोटिंग की संभावना तलाशने का प्रयास किया गया, ताकि बोटिंग के माध्यम से भी लोगों को रोजगार मिल सके।

You cannot copy content of this page