सरस्वती शिशु मंदिर जगन्नाथपुर ने कबड्डी में किया कमाल, जिला में प्रथम स्थान , अब संभाग के लिए चयनित
बालोद। सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगन्नाथपुर के बच्चों ने कबड्डी में कमाल किया है। जिला स्तरीय खेल कूद का आयोजन पिरिद में हुआ था। जहां पर बाल वर्ग कबड्डी में यहां के बच्चों का दबदबा रहा। जिला स्तर पर प्रथम आने के बाद इन बच्चों का चयन अब संभाग स्तर प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जो 19 सितंबर को ग्राम पांहदा में संपन्न होगा। उक्त आगामी प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ में लालिमा और कबड्डी में पियूष देशमुख, अरुण देशमुख, पंकज पटेल, तुषार नेताम, जितेश नेताम, शुभम ठाकुर, गौरव साहू, पूनम यादव, धीरज देशमुख चयनित हुए हैं। जो खेलने के लिए जाएंगे। जिला स्तर पर प्रथम आने पर सभी खिलाड़ी बच्चों को संस्था प्रमुख ताराचंद साहू व सभी आचार्य व दीदीगण ने ईनाम वितरित करते हुए आशीष के साथ सम्मानित किया और हौसला बढ़ाया। वहीं प्रबंध कारिणी समिति गण ने भी बच्चों की इस उपलब्धि पर हर्ष जताया।