केंद्र सरकार की नाकामी को छिपाने भाजपाई कर रहे है नौटंकी : चंद्रप्रभा सुधाकर

बालोद / मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीति, जीएसटी, बढ़ती हुई महगाई, डीजल पेट्रोल, रसोई गैस के कारण जनता का मोह भंग हो रहा है जिसके कारण प्रदेश के भाजपाई हल्ला बोल नौटंकी कर रहे है।
उक्त विचार व्यक्त करते हुए बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने आगे कहा कि मोदी सरकार द्वारा दो करोड़ लोगों को नौकरी, सबके खाते में पंद्रह लाख रूपये, 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने जैसे लोकलुभावन घोषणा कर सत्ता में आ गए लेकिन आज केंद्र की सरकार के कारण पूरा देश आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है। कृषि कार्य के समय खाद के लिए, धान बेचने के समय बारदाना के लिए परेशान करना शामिल है लेकिन भाजपाइयों को अपनी खुद की नाकामी नहीं दिखती है और गांव गरीब के जतन में लगी सरकार के खिलाफ अनावश्यक हल्ला बोल रहे है l
यदि छत्तीसगढ़ के इतने ही हिमायती है तो केंद्र से सवाल पूछे कि पंद्रह लाख खाते में कब आएंगे, किसानों की आय कब दुगुनी होगी, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम कब कम होंगे ? लेकिन इनके पास ये सब पूछने की हिम्मत नहीं है। कितना भी हल्ला कर ले छत्तीसगढ़ की जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है।

You cannot copy content of this page