जिले के धार्मिक व पुरातात्विक स्थलों में योगा की धुन रमा कर बैठे लोग, मंत्री, विधायक, कलेक्टर सहित कई बने सहभागी, देखें तस्वीरें …..
बालोद | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘‘मानवता के लिए योग‘‘ थीम पर मंगलवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला स्तरीय योग अभ्यास कार्यक्रम जिला मुख्यालय बालोद के समीप ग्राम झलमला में स्थित गंगा मैया मंदिर के प्रांगण में आयोजित हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया शामिल हुई। इस अवसर पर मंत्री श्रीमती भेड़िया ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए जिले के नागरिकों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने जिला स्तरीय योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योग भारतीय संस्कृति में आदि काल से चली आ रही है। योग सभी के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि योग करने, ध्यान लगाने तथा निरंतर योगाभ्यास करने से शारीरिक एवं मानसिक रोग से मुक्ति मिलती है। शरीर और मन स्वस्थ रहता है। उन्होंने योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने की अपील की है। संजारी-बालोद विधायक संगीता सिन्हा और कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने भी अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास में शामिल हुए । उन्होंने भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जनपद पंचायत बालोद की अध्यक्ष प्रेमलता साहू, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, सरपंच ग्राम पंचायत झलमला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे।
जिला अस्पताल बालोद के डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ के साथ मना योग दिवस
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बालोद शहर के अंतर्राष्ट्रीय योग शिक्षक धीरज शर्मा व उनके द्वारा संचालित गुरु ग्रेस योगा एंड वैलनेस स्टूडियो के सभी योगियों ने जिला अस्पताल बालोद के डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ के साथ योग दिवस मनाया। यह आयोजन प्रातः 6 से 7:30 बजे का रखा गया था।
इसके पश्चात प्रातः 8:30 से 9:30 बजे उप जेल बालोद के सभी बंदियों के लिए भी योग दिवस पर धीरज शर्मा द्वारा विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में योग दिवस के प्रोटोकाल के तहत संगचछ्वम संवंद्ध्वम प्रार्थना मंत्र साथ सभी आसान जैसे ताड़ासन, वृक्षासन, अर्ध चक्रासन, सेतुबंध आसन, उष्ट्रासन सही अनेको आसन का अभ्यास कराया गया। आसानो के पश्चात कपालभाति, नाडी शोधन, शीतली प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास किया गया। आसन व प्राणायाम के पश्चात कुछ मिनटों का ध्यान व अंत में सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे संतु निरामयः शुभकामना मंत्र के साथ योगा सत्र का समापन हुआ। दोनो ही सत्रों में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों का अनुभव बहुत आंददायक रहा। योग शिक्षक धीरज शर्मा ने बताया कि योग केवल व्यायाम नहीं बल्कि योग शरीर, स्वास व मन तीनो का एक समन्वय है, जो कि मनुष्य के जीवन में स्वास्थ, समृद्धि, आनंद, ऊर्जा व सकरात्मकता प्रदान करता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में योग को अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए।
प्राथमिक शाला पिकरीपार व शिशु मंदिर जगन्नाथपुर में बच्चों व शिक्षकों ने किए योग
हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन लोगों को योग के प्रति जागरूक करने का काम किया जाता है. इस साल देश में 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें प्राथमिक शाला पिकरीपार के बच्चों व शिक्षकों ने भी योग किया। प्रधानपाठिका नीलम साहू ने कहा कि केवल योग दिवस पर नहीं बल्कि प्रत्येक शनिवार को बच्चों को योगा सिखाया एवम योग कराया जाता है एवं नवनीत कार्य के साथ भविष्य के लिए तैयार किया जाता है ।और साथ ही हमारे विद्यालय योगा के क्षेत्र में ब्लॉक स्तरीय प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए अभी तक अपना स्थान रखा है। शिक्षक चुम्मन साहू ने कहा कि करे योग ,रहे निरोग ,हम योग करके अपने आप को स्वस्थ रखने के साथ साथ लोगो को जागरूक कर सकते हैं। और साथ-साथ स्वस्थ व निरोग स्वास्थ्य पा सकते हैं। शिक्षक गजेंद्र साहू ने कहा कि सुबह की हवा, लाखों की दवा कहते हुए बच्चों को योग सिखाकर अच्छी अच्छी बातें बताई व नित नए आयाम व योग के साथ जीवन में लक्ष्य प्राप्ति करने को कहा। राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रताप सिंह ने योग के लाभ के बारे में बताया। सभी शिक्षक गण ,बच्चें व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जिला कोर्ट परिसर में जज और स्टाफ ने किया योगा
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार हेतु तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी स्टेट प्लान ऑफ एक्शन के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश बालोद डॉ प्रज्ञा पचौरी अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के मार्गदर्शन में 21जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर बालोद में योगा कार्यक्रम आयोजित किया गया । उक्त योगा कार्यक्रम में डॉ प्रज्ञा पचौरी जिला न्यायाधीश, श्रीमती गिरिजा देवी मरावी न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय बालोद , श्रीमती सरोज नंद दास प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुकेश कुमार पात्रे विशेष न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट, श्याम बती मरावी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, आस्था यादव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बालोद तथा समस्त न्यायिक कर्मचारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के कर्मचारीगण सम्मिलित हुए। इसी तारतम्य में व्यवहार न्यायालय परिसर गुंडरदेही में महेश बाबू साहू न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सहित गुण्डरदेही न्यायालय में कार्यरत समस्त न्यायिक कर्मचारी तथा सतीश कुमार खाखा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दल्ली राजहरा के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसुमकसा एवं सुश्री श्वेता पटेल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी डौंडीलोहारा द्वारा शासकीय स्कूल डौंडीलोहारा में योग शिविर का आयोजन किया गया।
कलाकार डोमार सिंह ने दफली बजा कर बताया योगा का महत्व, लाटाबोड़ में हुआ अनूठा आयोजन
योगा दिवस पर ग्राम लाटाबोड़ में ग्राम वासी योगा पर दिलचस्पी दिखाई। छोटे छोटे स्तर पर ग्राम पंचायत व हितैषी स्कील डेवलपमेंट के प्रशिक्षण केंद्र में भी वार्ड नंबर 13 के पंच सहित सभी महिलाये एवं बच्चे एकत्रित हुए, योग के करने से क्या फायदे हैं, हमें रोज योगा क्यों करना चाहिए इस पर एच डी एफ सी समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तरफ से श्वेता सार्वा, समाजिक कार्यकर्त्ता, श्रीमती सोनी, बचन दास व गाँव के प्रबुद्ध नागरिक व कलाकार डोमार सिंह कुंवर उपस्थित रहे। योग जागरूकता पर दफ़ली से डोमार सिंह कुंवर द्वारा बेहतरीन गाने की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम के समापन पश्चात एच डी एफ सी समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम इकाई लाटाबोड़ द्वारा स्वल्पहार का भी व्यवस्था किया गया। पंचायत के साथ साथ यहां के सभी कार्यक्रम सराहनीय रहा।