आज से चलेगा कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान’’ 02 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक अधिकारी, कर्मचारियों की लगी ड्यूटी, पढ़िए कोरोना रोकने जिले में क्या क्या होगा?
बालोद।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जनमेजय महोबे ने आदेश जारी कर कहा है कि छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर के पत्र के अनुसार जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर ‘‘कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान’’ 02 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2020 तक किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न कार्य हेतु अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला स्तर पर अभियान का पूर्ण सर्वेक्षण हेतु लोकेश कुमार चन्द्राकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी, अभिषेक दीवान डिप्टी कलेक्टर को जिला स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी एवं सर्व अनुविभागीय दण्डाधिकारी बालोद को नोडल अधिकारी संबधित अनुविभाग क्षेत्र हेतु ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार शहरी/ नगर क्षेत्र में अभियान का पूर्ण सर्वेक्षण हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी संबधित नगर पालिका/नगर पंचायत की ड्यूटी लगाई गई है। अभियान क्रियान्वयन एवं स्वास्थ्य विभाग हेतु नोडल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला सर्विलेंस अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। लॉजिस्टिक व्यवस्था एवं सर्वे जन-जागरूकता एवं प्रचार प्रसार हेतु जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य विभाग जिला स्तर पर एवं ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य विभाग की ब्लॉक स्तर पर ड्यूटी लगाई गई है। प्लानिंग एवं प्रशिक्षण हेतु जिला महामारी विशेषज्ञ जिला स्तर पर एवं विकासखण्ड विस्तार एवं प्रशिक्षण अधिकारी की ड्यूटी विकासखण्ड स्तर पर लगाई गई है। रिपोर्टिंग एवं प्रपत्र प्रबंधन हेतु जिला डाटा प्रबंधक(आईडीएसपी) एवं जिला डाटा प्रबंधक(एनएचएम) और विकासखण्ड डाटा प्रबंधन की ड्यूटी विकासखण्ड स्तर पर लगाई गई है। विकासखण्ड/जनपद पंचायत स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबधित जनपद पंचायत क्षेत्र बालोद की ड्यूटी लगाई गई है। विकासखण्ड स्तर/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अभियान का पूर्ण कार्य हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी नोडल अधिकारी संबधित ब्लाक स्तर पर एवं ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, सहायक नोडल अधिकारी की डॅयूटी ब्लॉक स्तर पर लगाई गई है। हेल्थ सेक्टर स्तर पर अभियान का पूर्ण कार्य हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी एवं सेक्टर सुपरवाईजर, संबधित सेक्टर हेतु ड्यूटी लगाई गई है। घर-घर भ्रमण एवं सर्वे तथा जॉच हेतु संबधित क्षेत्र के मितानिन, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका, ए.एन.एम., एम.पी.डब्ल्यू एवं नगरीय निकाय/पंचायत स्तर के कर्मचारी की ड्यूटी लगायी गई है। जारी आदेश के अनुसार सभी अधिकारी, कर्मचारी दिए गए दायित्वों का निर्वहन दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।