बालोद। ग्राम पंचायत डुंडेरा में राजस्व दिवस के मौके पर गुरुवार को नवीन पटवारी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसमें सरपंच छबिलाल कोर्राम ,उपसरपंच प्रवीन ठाकुर, सचिव संतराम सिन्हा पंच सहित पटवारी (हल्का 26+27) एवं ग्रामीण भी उपस्थित थे। पटवारी कार्यालय बनने से कृषकों को पटवारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पहले 6 गांव का हल्का होने के कारण प्रतिदिन उपस्थित नहीं हो पाते थे। अब पटवारी प्रतिदिन अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। अक्सर यह लोगों की शिकायत होती थी कि गांव में पटवारी नहीं बैठते। कई बार छोटे से दस्तखत के लिए लोगों को पटवारी के घर या फिर दूसरे पंचायत तक में चक्कर काटना पड़ता था। यह अब समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। क्योंकि यहां पर पटवारी कार्यालय खुल गया है अब समय पर किसानों का काम होगा। निर्धारित दिनों में पटवारी अपने इस कार्यालय में बैठेंगे। ज्ञात हो कि लगातार कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारियों को यह निर्देशित करते हैं कि वह मुख्यालय में रहे। अपनी ड्यूटी के प्रति गंभीर रहें। जिसके चलते पटवारी कार्यालय भी पहले से ही संचालित किए जा रहे हैं। लेकिन कई गांव में पटवारी कार्यालय ना होने के चलते कामकाज या तो पंचायत से संचालित होता है या फिर किसान वर्ग पटवारी के पास उसके घर जाकर अपना काम करवाते हैं। पर अब इस गांव में पटवारी कार्यालय खुलने से आसपास के गांव के लोगों को अच्छी सुविधा मिलने लगेगी ।