नए डीईओ ने ली बैठक, दिखाई सख्ती, कहा स्कूल में 10:01 बजे पर भी पहुंचे तो होगी कार्रवाई, 10 यानी 10 बजे,,,,,

बालोद। 24 फरवरी को श्री प्रवास कुमार सिंह बघेल जिला शिक्षा अधिकारी बालोद के द्वारा जिले के सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारियों, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारियों, बीआरसीसी एवं जिले के समस्त 173 संकुल अकादमिक समन्वयकों की बैठक स्वामी विवेकानंद सभागार बेसिक शाला परिसर बालोद में ली गई। बैठक में प्रमुख रूप से सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की सभी शिक्षक शाला समय में 10:00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर पाठकान में अपनी उपस्थिति दर्ज करें। अगर कोई निरीक्षण के दौरान 10:01 मिनट में भी बिना हस्ताक्षर किया हुआ पाया जाता है,तो उसे अनुपस्थित माना जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया की कोई भी शिक्षक शाला समय में डीईओ कार्यालय में बेवजह ना आवे, अगर आते हैं तो अवकाश लेकर आवे। कोई भी 10:00 बजे से 4:00 बजे तक के दौरान बेवजह कार्यालय परिसर में घूमते हुए पाया जाता है तो उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। मिलने का समय शाम4 बजे के बाद से 6 बजे तक ,शाला समय के बाद मिल सकते हैं। सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की 15 मई के बाद शिक्षक समस्या निवारण शिविर का आयोजन विकासखंड स्तर पर करें। जहां शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए। शिक्षकों को उनकी सेवा पुस्तिका का अवलोकन करने दिया जाए। सभी की सेवा पुस्तिका में शिक्षकों द्वारा ली गई अवकाश जैसे मातृत्व अवकाश मेडिकल अवकाश आदि का संधारण किया जाए। अधिकतर शिक्षकों द्वारा नॉमिनी का नाम सेवा पुस्तिका में अंकित नहीं किया जाता है,जो बाद में परेशानी का कारण बनता है इसे प्राथमिकता के साथ ध्यान देते हुए सेवा पुस्तिका में नामनी का नाम अंकित किया जाए। जिला शिक्षा अधिकारी बालोद के द्वारा सभी अधिकारियों को कहा गया की विभाग के निर्देशों का भली-भांति अध्ययन करते हुए उसका जवाब तय समय सीमा में भेजना सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा अधिकारी बालोद ने कहा कि वे हर 15 दिन में किसी एक विकासखंड का निरीक्षण करेंगे। उस दौरान 10:00 से 4:00 तक किसी भी शाला में या कार्यालय में जाकर आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। इस दौरान किसी भी प्रकार का बहाना बाजी नहीं चलेगा। अगर किसी को अपरिहार्य कारणों से छुट्टी लेने की आवश्यकता हो तो वहां पहले से अपने संस्था प्रमुख को लिखित में दें या सूचित करे,अन्यथा नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। किसी भी शिक्षकों द्वारा बच्चों से शाला समय में शाला के बाहर चाय पान गुटखा या अन्य सामान लेने के लिए बाहर ना भेजी जाए। अन्यथा संबंधित शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उस संस्था प्रमुख की होगी और उस शिक्षक की होगी ।बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सभी शिक्षक भरपूर प्रयास करें और समाज में शिक्षकों की छवि को बेहतर बनाए। सभी संकुल अकादमिक समन्वयकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को प्राथमिक स्तर से ही प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने संबंधी दिशा निर्देश का पालन कराए। संकुल स्तर पर होशियार बच्चों का या चयनित बच्चों का समूह बनाकर नवोदय परीक्षा में चयन हेतु विशेष कोचिंग दे। संकुल के ही विशेषज्ञ शिक्षकों से सेवा लिया जा सकता है और अधिक से अधिक बच्चों को नवोदय परीक्षा दिए जाने हेतु प्रेरित करें। पांचवी उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को अंबिकापुर की सैनिक शाला में भर्ती होने हेतु आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने कहा गया। चयन होने की स्थिति में आवश्यक सहयोग अवश्य करें ।11वीं 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों को पी ई टी,पीएमटी,पीपीटी, पी ए टी परीक्षा की जानकारी अवश्य दे।

बैठक में प्रमुख रूप से अनुराग त्रिवेदी जिला मिशन समन्वयक , जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा जिला बालोद विशेष रूप सहित एपीसी, सभी विकासखंड के विकास खंड शिक्षा अधिकारी व सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसीसी तथा सभी सीएससी उपस्थित थे। बैठक के पूर्व सभी अधिकारियों के द्वारा नवागंतुक जिला शिक्षा अधिकारी बालोद ,श्री प्रवास कुमार सिंह बघेल का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया, और शुभकामना दी, साथ ही उनके मार्गदर्शन में बालोद जिले की उत्तरोत्तर विकास की अपेक्षा भी की ।

You cannot copy content of this page