भन्डेरा में ऑनलाइन हुआ नवा जतन उपचारात्मक प्रशिक्षण, बच्चों की पढ़ाई का स्तर सुधरेगा

डौंडीलोहाराराज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़, रायपुर द्वारा नवा जतन उपचारात्मक प्रशिक्षण के अंतर्गत संकुल भण्डेरा
डौंडीलोहारा, बालोद में दो दिवसीय ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण नवा जतन
संकुल समन्वयक व पी एल सी का प्रशिक्षण यु के दुबे (समन्वयक दुर्ग डाइट), व जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डी पी कोसरे ( एपीसी रा मा शि अ), विवेक धुर्वे (व्याख्याता), रघुनंदन गंगबोईर (व्याख्याता) के कुशल मार्गदर्शन में हुआ था व पूरे प्रशिक्षण की देखरेख जी एल खुर्रश्याम के कुशल मार्गदर्शन में संपादित हुई। जिसमें जिले से प्रशिक्षण प्राप्त मिलाप सिंह चिनाप, सी ए सी भण्डेरा, श्रीमती कैशरीन बेग व्याख्याता,शा हाई स्कूल भण्डेरा, श्री राकेश चनाप ( शिक्षक ) द्वारा दिया गया।नवा जतन उपचारात्मक प्रशिक्षण ,प्राथमिक, माध्यमिक के बच्चों के लिए है जो कोविड 19 के लंबे अंतराल पश्चात स्कूल आये हैं, बहुत सारी योजनाओं ,प्रयासों के पश्चात भी बच्चों में पढ़ाई में वो स्तर नही आ पाया जो उस कक्षा में होना चाहिए। अतः नवा जतन एक ऐसी योजना और तरीके लेकर आया है जो उनमें निश्चित ही बच्चे अग्रसर स्तर में सुधार लायेगा। भाषा ,गणित जैसे विषयों आयी त्रुटि को सुधारना।
भाषा के पांच स्तर,वर्ण,मात्रा,शब्द,अनुच्छेद, कहानी,गणित संख्या,संक्रिया,पहाड़ा इत्यादि
चिन्हित कर मूल्यांकन करना, निदानात्मक द्वारा समस्या का
उपचारात्मक उपाय द्वारा बच्चों
की समस्या का निराकरण करना है। बच्चे इन माध्यम से भी
सिख सकते हैं पीयर लर्निंग, गली मित्र,समूह लर्निंग।नवा जतन के छः तरीके द्वारा निश्चित ही विद्यालय के बच्चों में
परिवर्तन आएगा।

इन बातों पर देंगे ध्यान

  1. बच्चों को स्वयं करके सीखना प्रेरित करना।
    2.स्वयं से और सीखने के लिये चुनौती दे।
    3.विषय मित्र बनाये।
    4.बच्चों को जिज्ञासु जैसा रवैया को सम्मान दे।
    5.सीखने में प्रोधोगिकी का उपयोग करे।
    6.सेल्फी विथ सक्सेस का सार्थक उपयोग कर सीखने की गति लगातार बढ़ाते रहे।

पहले इस्तेमाल करे फिर विश्वास करें-

नवा जतन कार्यक्रम को हाई स्कूल भण्डेरा में प्रयोग किया गया। श्रीमती कैशरीन बेग ने गणित के प्रश्नों को दिया। जिसमें बच्चों को चुनौती लिया । सेल्फी विथ सक्सेस सभी स्तर के विद्यार्थियों के शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने का कारगर उपाय है। जिससे बच्चों में पढ़ाई की चुनौती के प्रति रोचकता बढ़ी हैं।
दो दिवसीय प्रशिक्षण में
इस ऑनलाइन प्रशिक्षण में दुर्गा ठाकुर,लीन वर्मा,नंदा सोंनी,प्रतिभा साहू ,हेमलाल, द्रोपदी देवांगन, अंजू साहू,भूषण लाल साहू,धनेश्वरी अमंदिया,डीएल भंडारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page