November 22, 2024

लोहारा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम 5 जनवरी को

डौंडीलोहारा। नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण का कार्यक्रम स्थानीय बस स्टैंड डौंडीलोहारा एवं नगर पंचायत परिषद में रखी गई है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा करेंगी।विशिष्ट अतिथि विद्या शर्मा उपाध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा, गोपाल प्रजापति अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, भोला देशमुख पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा, विशेष अतिथि झुमुकलाल कोसमा सभापति लोक निर्माण विभाग नगर पंचायत होंगे। इसके अलावा समस्त पार्षद गण एल्डरमैन की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न किया जाना है। गोपी साहू अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा ने बताया
विशेष रुप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर जिला कांग्रेस कमेटी बालोद, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हस्तीमल सांखला, अनिल लोढा सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बालोद ताराचंद लोढा अध्यक्ष जीवनदीप समिति प्रकाश शर्मा अध्यक्ष जनभागीदारी समिति कॉलेज, जतिन भेड़िया युवा नेता छबीला सिन्हा सचिव प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़, जागृत सोनकर जनपद अध्यक्ष , सभी जनपद सदस्य गण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गण, एनएसयूआई के पदाधिकारी गण, महिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गण, यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी और कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं डौंडीलोहारा नगर के वरिष्ठ एवं प्रबुद्ध नागरिक गणों को भी इसमें आमंत्रित की गई है। इस नगर पंचायत डौंडीलोहारा के भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील गोपी साहू अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा ने की है।

इन कार्यों का होगा लोकार्पण व भूमि पूजन

विभिन्न वार्डों में पाइपलाइन विस्तारीकरण के लिए भूमिपूजन, नगर पंचायत के समीप गौठान निर्माण कार्य का भूमि पूजन, मुख्यमंत्री धनवंतरि योजना के तहत सस्ती दवाई दुकान निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 6 सीसी रोड मरम्मत कार्य, वार्ड क्रमांक 13 कला मंच निर्माण कार्य का भूमि पूजन होगा। साथ ही वार्ड क्रमांक 11 पुष्प वाटिका गार्डन लोकार्पण, मुख्य मार्ग में पेवर ब्लॉक लोकार्पण, वार्ड क्रमांक 10 में शौचालय का, वार्ड 15 में आंगनबाड़ी का लोकार्पण होगा। गौठान भूमि पूजन और पुष्प वाटिका का लोकार्पण नगर पंचायत में किया जाएगा।

You cannot copy content of this page