November 22, 2024

Exclusive- अब बुढ़ापारा के मैदान में लगेगा बालोद शहर का बाजार, कोरोना काल में अस्थाई रूप से होगा यहीं पर संचालन, कुछ लोग कर रहे विरोध

बालोद। नगर पालिका प्रशासन व राजस्व विभाग की संयुक्त पहल से अब शहर के बाजार को पूरी तरह से शहर से बाहर शिफ्ट किया जा रहा है। यह व्यवस्था अस्थाई रूप से अपनाई जा रही है। ताकि कोरोना का खतरा कम हो और ग्राहक और दुकानदारों के बीच दूरी बनी रहे। नई जगह व योजना के मुताबिक अब बाजार को बुढ़ापारा पाररास के खाली मैदान में शिफ्ट किया जा रहा है। जहां पर राजस्व विभाग, नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मंगलवार की शाम को मार्किंग का काम भी पूरा कर दिया गया है।

जहां पर दुकानदार भी पहुंचे हुए थे और कैसे कैसे व्यवस्था बनाई जा सकती है इस पर चर्चा की गई है। इधर कुछ दुकानदार व नागरिक बार बार जगह बदलने को लेकर विरोध भी कर रहे हैं। सब्जी मंडी से जुड़े लोगों की आज एक बैठक भी होगी। इधर पार्षद सरोजनी डोमन साहू ने dailybalodnews.com को बताया कि कोरोना के खतरे को देखते हुए बाजार को शहर से बाहर किया जा रहा है। यह अस्थाई व्यवस्था है। बाद में जब स्थिति सुधरने के बाद बाजार अपने मूल जगह पर लगाया जाएगा।

पालिका की भी है पहले से योजना


बता दें कि नगर पालिका प्रशासन की भी योजना लंबे समय से बनी हुई थी कि सब्जी मंडी व मटन मार्केट को शहर से बाहर किया जाए। इसी जगह पर प्रस्ताव भी हुआ था लेकिन योजना फाइलों में रह गई थी वहीं उसके बाद चुनाव व कोरोना के चलते मामला ठंडे बस्ते में रहा। देर से सही लेकिन अस्थाई रूप से अब बाजार शहर के बाहर ही जा रहा है। इस जगह पर सब्जी मंडी, मटन मार्केट और रोज लगने वाला बाजार भी लगेगा।भीड़ भी यहां पर कम हो जाएगी क्योंकि यहां जगह भी पर्याप्त है। सरदार पटेल मैदान में विगत दिनों जब अस्थाई रूप से बाजार लग रहा था तो जगह छोटी होने के कारण भीड़ बहुत बढ़ जाती थी । जिससे कोरोना का खतरा बढ़ गया था। इन सब परिस्थितियों को देखते हुए शासन प्रशासन ने तय किया कि अब बाजार को बुढ़ापारा पाररास तरफ ले जाएंगे और जगह देख कर फिर यहां पर मार्किंग शुरू कर दी गई। लॉकडाउन हटने के बाद 1 अक्टूबर से इसी जगह पर अस्थाई रूप से बाजार लगेगा। इससे संक्रमण का खतरा भी कम होगा।

You cannot copy content of this page