BIG BREAKING -CG सीएम की सुई अटकी? राहुल के साथ बैठक कर बाहर आये सीएम भूपेश बघेल, बोले अगले हफ्ते राहुल गांधी आएंगे छग
नईदिल्ली/रायपुर(छग) – राहुल गांधी से करीब साढ़े तीन घंटे बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल बाहर निकले और उन्होंने मीडिया को बताया की अगले हफ्ते राहुल गांधी जी छग आएंगे और देखेंगे कि मैंने अपने अब तक के कार्यकाल में क्या किया है, वे देखेंगे। खास तौर से बस्तर जाएंगे। सीएम बदलने को लेकर सीएम ने कहा मैंने सीएम के नाते ही उन्हें छग आमंत्रित किया है। हालांकि सीएम के इस बयान से मीडिया सहित जनता भी संतुष्ट नजर नहीं आ रही हैं। अभी भी ऐसी चर्चा है कि कुछ तो छिपाया जा रहा है। राजनीती के विशेषज्ञों का मानना है कि सीएम के बयान उलझाने वाले हैं। ढाई-ढाई साल की बात पर उन्होंने मामला पुनिया पर डालते कहा इसके बारे में वे पहले से ब्यान दे चुके हैं।
ये हैं सवाल सियासी खेल के
अगर सीएम ढाई से तीन घंटे राहुल गांधी को अपने दिल की बात बता रहे थे, तो इतनी लंबी क्या बातें हुई होगी?
शक्ति प्रदर्शन की तरह अपने समर्थक विधायकों को क्यों दिल्ली बुलाये थे?
जबकि पीएल पुनिया ने इस पर नाराजगी भी जताई है कि बिना बुलाये आने की क्या जरूरत थी?
क्या टीएस सिंहदेव को लेकर फ़िलहाल अटकलों पर विराम व फैसला टलता नजर आ रहा है…?
इधर समर्थकों में भारी उत्साह दिल्ली में डटे हैं विधायक कुंवर नपा अध्यक्ष विकास सहित अन्य
फिलहाल कुर्सी का संकट टलता दिख रहा है, अभी भी भूपेश बघेल सीएम बने रहेंगे, इसकी पुष्टि होने के बाद उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. विधायक दल सहित कई कांग्रेस नेता दिल्ली में डटे हुए हैं. इस क्रम में बालोद जिले से सीएम के करीबी माने जाने वाले संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद विधायक गुंडरदेही व नगर पालिका बालोद के अध्यक्ष विकास चोपड़ा, कृष्णा दुबे सहित अन्य कांग्रेसी भी दिल्ली में हैं. जिन्होंने बैठक के बाद खुशियां जाहिर करती अपनी तस्वीरें जारी की हैं.
संबंधित खबर
One thought on “BIG BREAKING -CG सीएम की सुई अटकी? राहुल के साथ बैठक कर बाहर आये सीएम भूपेश बघेल, बोले अगले हफ्ते राहुल गांधी आएंगे छग”
-
Pingback: ब्रेकिंग- छत्तीसगढ़ में सियासी संकट बरकरार- ढाई घंटे से ज्यादा हो गई राहुल गांधी और भूपेश बघेल के
Comments are closed.
Leave a Comment