राज्य स्तरीय वेबिनार में अनुराग ने किया जिले का प्रतिनिधित्व ,उनकी “मिस्ड कॉल गुरूजी” को छग में माना जाएगा रोल मॉडल
जांजगीर – चांपा :- कोरोना काल में राज्य स्तर पर स्कूल शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा हेतु शिक्षा मंत्री श्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम की अध्यक्षता में गूगल मिट पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में राज्य भर से चुनिंदा शिक्षकों को अपने जिले के प्रतिनिधित्व का अवसर मिला। जिसमे जांजगीर जिले से श्री अनुराग तिवारी ने शिरकत की। उन्होंने शिक्षा जगत के आला अधिकारियों के सामने मिस्ड कॉल गुरुजी पर अपने विचार रखे। गौरतलब है कि मिस्ड कॉल योजना की शुरुवात सूरजपुर के नवाचारी शिक्षक श्री गौतम शर्मा के नेतृत्व में किया गया था। इस योजना पर जांजगीर जिले में अनुराग जी ने बेहतरीन कार्य कर छात्रों को पढाई से जोड़े रखा जिसके कारण उन्हें इस वेबिनार में शामिल किया गया। वेबिनार में अपने भाषण में प्रमुख शिक्षा सचिव श्री डॉ. आलोक शुक्ला ने सबको शासन की आगामी पढ़ाई पर शासन के दृष्टिकोण से अवगत कराते हुए आम लोगों तक शिक्षा को जोड़ने की बात कही। इसी कड़ी में शिक्षा सचिव महोदय ने शिक्षकों को कमर कसकर विद्यार्थियों छात्रों के भविष्य में बेहतर करने की सलाह दी। समग्र शिक्षा के सहायक संचालक श्री डॉ. एम. सुधीश ने सभी नवाचारी शिक्षकों का इतने कम समय मे जुड़ने को लेकर आभार व्यक्त किया साथ ही शिक्षा मंत्री जी के नेतृत्व में एक जुट होकर कार्य करने की बात कही। अनुराग की योजना को शिक्षा मंत्री ने बैठक के अंत मे राज्य स्तर पर लागू करने की बात कही। श्री टेकाम ने बताया कि गढ़बो नवा छतीसगढ़ शासन की महती योजना है जिसको आम जन मानस ने हाथो हाथ स्वीकार किया है। मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश में इस प्रकार की अनेक योजनाओ को आम जनता तक जल्द से जल्द पहुचाया जाएगा। सुदूर अंचलो से जुड़कर अपने विचार रखने वाले शिक्षकों का उन्होंने आभार जताया।