हिन्द सेना ने की नामजद गांव से एसपी से शिकायत, कहा अवैध शराब एवं सट्टा का कारोबार है यहां ज़ोरों पर , करिए कार्रवाई

बालोद।समाज सेवी संगठन हिंद सेना के द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर बालोद जिले में बढ़ते अवैध शराब व सट्टा के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की गई है। इस संबंध में एसपी के नाम से एक ज्ञापन भी सौंपा गया है। जिसमें कुछ प्रमुख गांव का उल्लेख भी किया गया है। जहां पर उक्त अनैतिक कार्य बेधड़क जारी है। समाज सेवी संगठन हिंद सेना के प्रदेश मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी ने आरोप लगाया कि बालोद जिले में अवैध शराब, जुआ और सट्टा जोरों से चल रहा है। बालोद शहर के समीप लगे ग्रामीण क्षेत्रों में जैसे- ज / सांकरा, मालीघोरी, जमरुआ, जगतरा, पड़कीभाट, हीरापुर, सिवनी, झलगला, तरौद, कन्नेवाड़ा, करहीभदर, गुजरा एवं ग्रामीण अंचलों में जहां बेखौफ यह अवैध काम जारी है। अपराधियों का हौसला इतना बुलंद हो चुका है कि पुलिस का डर ही नहीं है। जैसे कि पूर्व में ग्राम घुमका में अवैध शराब कोचिया के खिलाफ कार्यवाही करने के बाद उल्टा पुलिस अधिकारी और जवानों पर पैसा लेनदेन करने का आरोप लगा दिया गया था। इससे पुलिस जवानों एवं अधिकारियों का मनोबल कम हो रहा है। जबकि जिले के थानों में लगातार कार्यवाही हो रही है। लेकिन जहां पर कुछ मामले ऐसे रहते हैं जिसे थाने से ही मुचलका पर कार्यवाही कर छोड़ा जाता है। लेकिन बाहर निकलने के बाद अपराधी तत्व के लोगों द्वारा उल्टे पुलिस विभाग पर ही पैसे के लेनदेन का झूठा आरोप लगा देते हैं। इसलिए समाजसेवी संगठन हिन्द सेना मांग करती है कि ऐसे अपराधियों पर कठोर कार्यवाही कर अवैध कारोबारियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करें।जिससे जिलेमें शांति कायम हो सके।

युवाओं के भविष्य के साथ पूरा खिलवाड़
 ज्ञात हो कि शराब व सट्टे के कारोबार के चलते युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है । कोचिये नए नए युवाओं को इस धंधे में संलिप्त कर रहे हैं और उनका भविष्य खराब कर रहे हैं नशे के आदी हो रहे  युवा अंधेरे की ओर बढ़ रहे हैं और नशे की वजह से घर परिवार को भी तबाह कर रहे हैं। हिंद सेना द्वारा इस पर जल्द से जल्द अंकुश लगाने की मांग की गई है ताकि जिले की जो स्वच्छ पहचान है वह बनी रहे।

बड़ी खबर

You cannot copy content of this page