November 22, 2024

तमोरा के बाद अब टेकापार में भी कोरोना विस्फोट,कलेक्टर ने जारी किया कंटेनमेंट जोन का आदेश, देखिये अन्य निर्देश भी

बालोद/ गुंडरदेही। कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। जहां पहले सौ के करीब मरीज मिल रहे थे वहां पिछले 2 दिन से 150 से 300 तो उससे भी ज्यादा मरीज मिलने लगे हैं। आंकड़े अब डराने लगे हैं तो ऐसे में अलग-अलग गांव में कोरोना विस्फोट की नौबत भी आ रही है । गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम तमोरा में जहां 2 दिनों में 50 से ज्यादा मरीज पाए जा चुके हैं। वहीं बालोद ब्लॉक के टेकापार में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

इस संबंध में कलेक्टर द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। तमोरा में स्वास्थ विभाग की टीम लगातार तीन दिन से शिविर भी लगा रही है रोज मरीज मिल रहे हैं। 2 दिन में 48 मरीज मिले थे। तहसीलदार अश्वन पुसाम ने बताया कि यहां के अधिकतर ग्रामीण दुर्ग भिलाई में काम करने के लिए जाते हैं। आशंका यही है कि वही से संक्रमित हो कर लोग आये है और धीरे-धीरे गांव में केस बढ़ रहे हैं ।लोगों को सावधानी बरतने कहा जा रहा है।



कलेक्टर ने कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम-नियंत्रण एवं निपटान हेतु नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी को सौंपा दायित्व
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आदेश जारी कर जिले में कोविड-19 के संक्रमण के प्रभावी रोकथाम-नियंत्रण एवं निपटान हेतु विभिन्न कार्यों के क्रियान्वयन एवं समय-सीमा में संपादन हेतु नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी को दायित्व सौंपा है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार साप्ताहिक स्वास्थ्य सुरक्षा सर्वे अभियान हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला मितानिन समन्वयक को नोडल अधिकारी और सर्व परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग तथा विकासखण्ड मितानिन समन्वयक को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। लक्षित जाॅच हेतु जिला सर्वेलेंस अधिकारी को नोडल अधिकारी और खण्ड चिकित्सा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। मृत्यु प्रकरणों की रिपोर्टिंग तथा सामुदाय स्तर पर उनका अंकेक्षण तथा शवों का प्रोटोकाल अनुसार अंतिम संस्कार हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को नोडल अधिकारी और तहसीलदार को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। मृत्यु प्रकरणों का साप्ताहिक समुदाय अंकेक्षण उपरांत जिला स्तर पर आॅडिट एवं राज्य को रिपोर्टिंग हेतु जिला सर्वेलेंस अधिकारी को नोडल अधिकारी और जिला एपिडेमियोलाॅजिस्ट को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
पाॅजीटिव प्रकरणों की सूची प्रदाय करने जिला सर्विलेंस अधिकारी को नोडल अधिकारी और जिला एपिडेमियोलाॅजिस्ट को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। पाॅजीटिव प्रकरण की काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग का माॅनिटरिंग, रिपोर्टिंग एवं आॅनलाईन एण्ट्री हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को नोडल अधिकारी और सर्व तहसीलदार को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। ट्रेसिंग उपरांत प्रायमरी काॅन्टेक्ट की सूची खण्ड चिकित्सा अधिकारी को प्रदाय करने तथा काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग उपरांत प्राप्त सूची को आॅनलाईन पोर्टल पर अपडेट करने हेतु सहायक संचालक आदिवासी विकास विभाग को नोडल अधिकारी और सर्व तहसीलदार को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रायमरी काॅन्टेक्ट की टेस्टिंग हेतु संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी और विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। जाॅच हेतु टेस्टिंग टीम/मोबाइल टीम का निर्धारण हेतु जिला सर्वेलेंस अधिकारी को नोडल अधिकारी और खण्ड चिकित्सा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
एम्बुलेंस व्यवस्था हेतु जिला कार्यक्रम प्रबंधक को नोडल अधिकारी और विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। लाॅजिस्टिक उपलब्धता हेतु जिला नोडल अधिकारी स्टोर डाॅ. एस.के.सोनी को नोडल अधिकारी और विकासखण्ड स्टोर प्रभारी (फार्मासिस्ट) को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। रेपिड रिसपोन्स टीम हेतु सर्व अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को नोडल अधिकारी और सर्व तहसीलदार एवं सर्व खण्ड चिकित्सा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। कंटेनमेंट जोन के प्रस्ताव हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी और विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। कंटेनमेंट जोन के स्थल चिन्हांकन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नोडल अधिकारी और सर्व तहसीलदार को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। कंटेनमेंट जोन का मेपिंग हेतु संबंधित एस.डी.ओ.पी. को नोडल अधिकारी और संबंधित तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। कंटेनमेंट जोन की बैरिकेटिंग हेतु कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को नोडल अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। कंटेनमेंट जोन रिपोर्ट हेतु संबंधित एस.डी.एम. को नोडल अधिकारी और सर्व तहसीलदार को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। कंटेनमेंट जोन एक्टिव कम्युनिटी सर्वेलेंस हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल अधिकारी और जिला श्रम अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
होम आईसोलेशन अंतर्गत समस्त गतिविधियों की माॅनीटरिंग व होम आईसोलेशन हेतु संचालित कंट्रोल रूम माॅनीटरिंग की समीक्षा हेतु डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल तथा श्री विकास देशमुख सहायक संचालक कौशल विकास विभाग को नोडल अधिकारी और जिला सर्वेलेंस अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। होम आईसोलेशन रिक्वर्ड रिफर्ड की इन्द्राज हेतु डाॅ. हेमेश्वर जोशी (जिला आरएमएनसीएच सलाहकार) को नोडल अधिकारी और विकासखण्ड डाटा प्रबंधक को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। होम आईसोलेशन में रह रहे समस्त व्यक्तियों को दवा वितरण की इन्द्राज हेतु जिला सर्वेलेंस अधिकारी को नोडल अधिकारी और खण्ड चिकित्सा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। विकासखण्ड सतरीय मोबाइल दल की स्थिति तथा विकासखण्ड कंट्रोल रूम का नम्बर का प्रचार-प्रसार हेतु डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल तथा श्री विकास देशमुख सहायक संचालक कौशल विकास विभाग को नोडल अधिकारी और खण्ड चिकित्सा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
कोविड केयर सेंटर की माॅनीटरिंग हेतु डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सिल्ली थाॅमस तथा जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री ओमप्रकाश देखमुख को नोडल अधिकारी और संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। कोविड हाॅस्पिटल की समस्त व्यवस्थाओं की निगरानी हेतु एस.डी.एम. बालोद श्री रामसिंह ठाकुर तथा उप संचालक समाज कल्याण श्री नदीम काजी को नोडल अधिकारी और सिविल सर्जन बालोद को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। समस्त भर्ती मरीजों का स्वास्थ्य जाॅच हेतु सिविल सर्जन बालोद को नोडल अधिकारी और डाॅ. देवेन्द्र साहू को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। समस्त एंट्री एवं रिर्पोटिंग हेतु डाॅ. ओमप्रकाश वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा है कि उपरोक्तानुसार कोविड-19 नियंत्रण हेतु अधिकारी, कर्मचारी अपने दायित्वों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाना सुनिश्चित करें।

बुधवार की रात तक मिले थे सबसे अधिक 313 मरीज

You cannot copy content of this page