नवीन शिक्षक संघ ने कैबिनेट मंत्री अनिला को इन मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

बालोद– नवीन शिक्षक संघ प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला इकाई बालोद के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री छ.ग. शासन को ज्ञापन सौपा। संघ के जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश साहू ने बताया कि 08 -वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर संविलियन होने वाले शिक्षाकर्मियो को प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतन वृद्धि वेटेज का लाभ प्रदान किये जाने सहित चार सूत्रीय मांगो को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिला भेंड़िया, महिला एवं बाल विकास  व समाज कल्याण विभाग छ. ग. शासन के हाथों ज्ञापन सौपा गया।

संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रुपेन्द्र सिन्हा ने बताया कि ज्ञापन में वेटेज के साथ ही प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता का लाभ प्रदान कर पूर्व सेवा अवधि का गणना कर समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान दिये जाने की मांग को लेकर विशेष पहल करने हेतु प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश के सभी विधायकों  को ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया जा रहा है।

बालोद ब्लाक अध्यक्ष लोकेश साहू ने बताया कि शिक्षाकर्मी से शिक्षक के रुप में संविलियन पाने वाले कर्मचारियो को पूर्व सेवा अवधि का लाभ प्रदान कर क्रमोन्नति दिये जाने के लिए विधायकों से विशेष पहल करने हेतु निवेदन किया गया।

नवीन शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष रुपेन्द्र सिन्हा,जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश साहू, सचिव प्रवीन पांडे, जिला उपाध्यक्ष संतोष मंडावी, महेश यादव, डौ.लोहारा ब्लाक अध्यक्ष गैंदलाल साहू  बालोद ब्लाक अध्यक्ष लोकेश साहू , लोहारा ब्लाक उपाध्यक्ष अमित सिन्हा,महेश कोलियारे,प्रदीप मालेकर,राजेश पांडे,चैत ठाकुर,रामकुमार ठाकुर,महेश जगनायकके साथ ही नवीन शिक्षक संघ के प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।

You cannot copy content of this page