नगरीय निकाय एवं पंचायत आम निर्वाचन मानदेय अप्राप्त, टीचर्स एसोसिएशन ने की शीघ्र भुगतान की मांग

बालोद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने जिले के सभी विकास खंडों में नगरीय निकाय एवं पंचायत आम निर्वाचन 2024/25 में ड्यूटी कर चुके अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मानदेय शीघ्र भुगतान की मांग की है। विदित हो कि निर्वाचन आयोग के द्वारा तय कार्यक्रम अनुसार जिले में विभिन्न नगरीय निकायों में 11 फरवरी व पंचायत आम निर्वाचन तीन चरणों में 17 फरवरी को डौंडी व डौंडी लोहारा, 20 फरवरी को बालोद व 23 फरवरी को गुरूर तथा गुंडरदेही विकास खंड में संपन्न किया जा चुका है। जिसमें निर्वाचन में मतदान दलों के साथ साथ अन्य निर्वाचन कार्यों के लिए शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इस बार निर्वाचन में महिला कर्मचारियों की ड्यूटी भी दलों में व मतगणना आदि कार्यों में लगाया गया था। नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदान दल में ड्यूटी के साथ मतगणना आदि कार्यों में भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिले के कई कर्मचारियों को नगरीय निकाय के साथ साथ पंचायत निर्वाचन में अलग अलग चरणों में भी 2-3 ड्यूटी करना पड़ा था। अब निर्वाचन उपरांत निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण होकर कार्यभार ग्रहण भी हो चुका है। परंतु आज पर्यंत मानदेय अप्राप्त है। कुछ कुछ जगहों पर निर्वाचन के समय कर्मचारियों को नगद भुगतान व कुछ जगह निर्वाचन पश्चात आनलाईन भुगतान भी कर दिए जाने की जानकारी मिली है। टीचर्स एसोसिएशन की ओर से बालोद जिलाध्यक्ष दिलीप साहू, प्रदेश संगठन सचिव बीरबल देशमुख, जिला संयोजक रामकिशोर खरांशु, कामता प्रसाद साहू , जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार शांडिल्य , वीरेन्द्र देवांगन, पवन कुमार जोशी, कांतिलाल चंदेल, नीलेश देशमुख, जिला सचिव नरेन्द्र कुमार साहू , जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार कुम्भकार, जिला आई टी सेल प्रभारी हरीश कुमार साहू,शिवेंद्र बहादुर साहू, महेंद्र टांडिया,रघुनंदन गंगबोईर, जिला महामंत्री लेखराम साहू, शेषलाल साहू, राजेश चंद्राकर, संजय ठाकुर , रवींद्र नाथ योगी सहित सभी पदाधिकारियों ने जिले के सभी विकास खंड के रिटर्निंग अधिकारियों से शीघ्र मानदेय भुगतान की मांग की है।

You cannot copy content of this page