खपरी (ब) भोथीपार पंचायत के सरपंच पद के लिए चुनावी मैदान में होंगे युवा डेविड कुमार मंडावी

बालोद। बालोद जिले के गुण्डरदेही ब्लॉक के खपरी (ब) भोथीपार पंचायत चुनाव के मैदान में युवा डेविड कुमार मंडावी भी उतरे हैं। डेविड युवा चेहरा राजनीति में उभरते हुए युवा नेता इस बार पंचायत चुनाव से शुरुआत करने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया।

विगत पांच वर्षों से डेविड समाज सेवा करते आ रहे हैं और वर्तमान में सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिला बालोद और युवा प्रभाग भोथीपार के मिडिया प्रभारी पद पर हैं। इस बार पंचायत चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। नामांकन के दौरान समस्त ग्रामवासी के सहयोग से और भोथीपार ग्रामीण ताजुराम साहू चुनुराम साहू चुरामन साहू बरतिया सिंगारे किशोर कुंजाम शंकर निर्मल ओमू नन्द कुमार मंडावी के साथ साथ युवा संगठन शामिल थे।

You cannot copy content of this page