अवतरण दिवस के अवसर पर राज्यपाल पुरस्कृत धर्मेंद्र कुमार श्रवण ने रखा न्योता भोज का कार्यक्रम

बालोद। जिला के आदिवासी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले वनांचल में बसे स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शाला खलारी में पदस्थ राज्यपाल पुरस्कृत गणित व्याख्याता धर्मेंद्र कुमार श्रवण ने अपने अवतरण जन्मदिवस के 49 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सेजेस खलारी के 350 से अधिक विद्यार्थियों को पूर्ण न्योता भोज कराकर अपने जन्म दिवस 29 जनवरी 2025 को पूर्ण कार्य कर धन्य बनाया । बड़ों से आशीर्वाद लिया एवं साथ ही विद्यार्थियों से स्नेह एवं प्यार पाया । धर्मेंद्र कुमार श्रवण ने अपने 20 वर्ष के शिक्षकीय कार्यकाल में शैक्षिक व सह-शैक्षिक के क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने में सदैव सफलीभूत रहें जो अपने कार्यकाल में बच्चों के प्रति स्नेह, लगन व समर्पित भाव से हर समस्याओं का मौके पर समाधान करने वाले ऐसे शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ी उपलब्धि एवं सराहनीय कार्य हासिल करते आ रहे है जो किसी छुपी हुई नहीं है । शैक्षिक गतिविधि के साथ सांस्कृतिक, साहित्यिक, आध्यात्मिक, धार्मिक, सामाजिक एवं शासन की विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करने में हमेशा अग्रसर रहते हैं उनके द्वारा अनेक ऐसे अद्भुत कार्य कर शाला को गौरवांवित करने में कामयाबी दिखाई है । न्योता भोज कार्यक्रम पर उनके जन्मदिवस को यादगार बताते हुए संस्था के प्राचार्य श्रीमती एस. जॉनसन, वरिष्ठ अध्यापकगण एवं संकुल केन्द्र से पहुंचे समस्त शिक्षक वृंदों ने श्रीफल, पेन, डायरी, शाॅल एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया और साथ में संस्था प्रमुख प्राचार्य एवं समस्त अध्यापक गण, शाला विकास समिति के सदस्यगण भी पूर्ण न्योता भोज का आनंद लिया । सेजेस के प्रेरणा स्त्रोत प्राचार्य श्रीमती एस. जॉनसन ने श्रवण सर के जन्म दिवस पर अशेष शुभकामनाएं एवं बधाइयां संप्रेषित करते हुए कहा कि यह पूर्ण न्योता भोज शिक्षक जन्मदिवस या विशेष पुनीत कार्य पर बच्चों को दिया जाने वाला यह बहुत ही यादगार एवं खुशियों का सुकुन पल रहा है इस अविस्मरणीय मधुर क्षण पर व्याख्यान करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रति समर्पण भाव से अध्ययन – अध्यापन कराने वाले एवं हर गतिविधियों को नया आयाम नवाचार का एहसास कराते हुए नया आयाम देकर विद्यार्थियों को शाला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिभा के बल पर शाला एवं समाज को संज्ञानात्मक एवं सह-संज्ञानात्मक क्षेत्र की बुनियादी ढांचा में ढालने व संवारने का जो प्रयास किया है वह सचमुच बालोद जिला के लिए अद्भुत कार्य है। इसी तरह नये नित आयामों के साथ दिशा एवं दशा का निर्धारण करते रहे। बच्चों के उज्जवल भविष्य को संवारने का नयापन व नवाचार स्वरूप प्रदान करते हुए सहभागी बनकर शाला का नाम आलोकित करते रहे । उक्त कार्यक्रम में आदरणीय ऐली राम साहू अध्यक्ष एस एम सी , खूबचंद वर्मा व्याख्याता, नन्नू धनकर संकुल समन्वयक, सरोज सिंह एवं प्रदीप शुक्ला एवं अन्य प्रतिष्ठित शिक्षकों ने श्रवण जी के विचारों एवं संदेशों को आत्मसात करने हेतु बच्चों को प्रेरित किया गया। सेजेस खलारी के समस्त शिक्षक एवं छात्रों ने राज्यपाल पुरस्कृत को जन्मदिवस पर अशेष शुभकामनाएं संप्रेषित किया गया ।