शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकट्टा के राज्यपाल पुरुस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर का जन्मदिन बच्चों ने केक काट कर मनाया

बच्चों ने प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर को श्रीफल पेन भेंट कर सम्मानित किए

राज्यपाल पुरुस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने बच्चों कराया न्यौता भोज

बालोद। डौण्डी लोहारा विकास खण्ड के आदिवासी वनांचल ग्राम मड़ियाकट्टा के शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला राज्यपाल पुरुस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर के जन्मदिन पर बच्चों ने हर साल की तरह इस वर्ष भी केक काट कर जन्मदिन धूमधाम उत्साह के साथ मनाया गया।कक्षा छठवीं सातवीं आठवीं सभी बच्चों ने प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर को पेन श्रीफल गुलदस्ता भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर राज्यपाल पुरुस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने हर साल की इस वर्ष न्यौता भोज में चांवल दाल सब्जी सेवई बजिया केला चाकलेट खिलाया गया है। इस अवसर पर राज्यपाल पुरुस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने बच्चों एवं शिक्षकों को जन्मदिन शुभकामना संदेश बधाई देते हुए कहा कि शासन की महत्वकांशी योजना के तहत विद्यार्थियों में सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने व आपसी भाईचारा प्रेम सद्भावना के विकास के लिए जन्मदिन मनाया गया है। इस अवसर पर बच्चों को भोजन में स्वादिष्ट व्यंजन परोसा गया। न्योता भोज से छात्र छात्रओ के चहरों पर खुशियाँ देखने को मिलता है। इस प्रकार आयोजन में समस्त विद्यालय के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही है।अंत में राज्यपाल पुरुस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने सभी बच्चों खुब मन लगाकर पढ़ाई करनें व अच्छे परिणाम लाने और अपनी प्रतिभा विकसित करने की दिशा में मेहनत करने के लिए प्रेरित किया गया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना की।इस अवसर परसराम साहु दीनदयाल अटल सुनिल कुमार अलेन्द्र नारदराम भुआर्य भूमिका मोवाड़े बच्चें उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page