पीरीद में निकाली गई रामलला की स्थापना पर भव्य शोभायात्रा

बालोद। गौरव ग्राम पीरीद में श्री रामलला स्थापना दिवस के वर्षगांठ को भव्य रूप से मनाया गया जिसमें राम, जानकी, लक्ष्मण, अंजनी पुत्र हनुमान की झांकी एवं मातृ शक्तियों के द्वारा भव्य कलश लेकर शोभा यात्रा बड़ी संख्या में निकाली गई। शोभा यात्रा के बाद सच्चिता नंद दीप ज्योति बालिका मानस मंडली रामायण का भी आयोजन किया गया। आशीष कुमार दिल्लीवार के द्वारा समस्त ग्रामवासी के लिए भोजन की व्यवस्था रखा गया। प्रसादी में खीर और पुड़ी का आयोजन के साथ 1100 दीपक से दीप प्रज्वलित किया गया। आयोजन में लीलार सिंग ,पृथ्वी देशमुख , रमेश कुमार टिकेश्वर देशमुख ,कार्तिक देशमुख , रजनू धनकर ,जीवन लाल , बीरेंद्र साहू ,योगेंद्र साहू ,ओंकार पटेल , बहुर सिंग ,मदन ठाकुर ,ओमप्रकाश ,वरुण साहू , लादू मांडवी ,विनोद साहू ,छबील हिरवानी ,चंद्रशेखर देशमुख , सालिक साहू आदि सहित समस्त नारीशक्ति और ग्रामवासी का विशेष योगदान रहा।